महावितरण ने बिजली काटी तो ग्राहकों ने खुद ही जोड़कर शुरू कर ली

When Mahavitaran cut the power, the customers started connecting themselves
महावितरण ने बिजली काटी तो ग्राहकों ने खुद ही जोड़कर शुरू कर ली
अब खैर नहीं महावितरण ने बिजली काटी तो ग्राहकों ने खुद ही जोड़कर शुरू कर ली

डिजिटल डेस्क, अमरावती। खंडित की गई बिजली आपूर्ति शहर के 24 नागरिकों ने परस्पर जोड़कर शुरू करने  संबंधी जानकारी मिलते ही महावितरण ने संबंधितों के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की है। महावितरण कंपनी की ओर से बकायादार ग्राहकों के बिजली मीटर की जांच युध्दस्तर पर जारी है। कोई दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, ऐसी जानकारी अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे ने दी है। 

बिजली आपूर्ति खंडित करने के बाद भी शहर के हजारों ग्राहक बकाया बिजली बिल अदा करने की ओर अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे अमरावती शहर के लगभग 8 हजार से अधिक ग्राहक हैं, जो बिजली आपूर्ति खंडित करने के बावजूद बिजली बिल अदा नहीं कर रहे हैं। सभी ग्राहक अंधेरे में कैसे रह सकते हैं? इस सवाल को लेकर ग्राहकों के खिलाफ कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर के नेतृत्व में विविध दल तैयार कर जांच अभियान चलाया जा रहा है। जांच अभियान के दौरान संबंधितों के घर की बिजली आपूर्ति शुरू दिखाई देने पर उनके खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज किया जा रहा है। कार्रवाई किए गए शहर के 24 ग्राहकों ने 10 लाख 35 हजार रुपए का बिजली बिल अदा नहीं किए जाने से उनकी बिजली आपूर्ति खंडित की गई थी। इसमें कडबी बाजार, सब्जी(भाजी)बाजार और बुधवार परिसर के 14 ग्राहकों का समावेश है। उन पर बकाया राशि के अलावा 4 लाख 6 हजार रुपए की दंडात्मक कार्रवाई की गई है। इसी परिसर के चार ग्राहकों द्वारा बिजली चोरी की दंडात्मक रकम के साथ 2 लाख 13 हजार अदा किए जाने से महावितरण की कार्रवाई से वह बच गए हंै। फौजदारी के दर्ज हुए मामलों में 10 अन्य ग्राहक बडनेरा परिसर के हैं। उन पर बिजली बिल के अलावा बिजली चोरी करने के मामले में 3 लाख 2 हजार रुपए दंडात्मक कार्रवाई की गई है। इसी परिसर के पंाच ग्राहकों ने बकाया सहित बिजली चोरी की रकम अदा की रहने से उन पर कार्रवाई नहीं की गई है। 

अवकाश के दिन भी केंद्र रहेगा शुरू
मार्च महीने में छुट्टी के दिन भी महावितरण कंपनी द्वारा बकायादार ग्राहकों के खिलाफ बिजली आपूर्ति खंडित करने का अभियान जारी रखा गया है। साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए इस दिन भी बिजली बिल अदा करने के लिए केंद्र शुरू रखे गए हंै। साथ ही ग्राहकों को महावितरण के मोबाइल एप पर भी बिजली बिल भरने की सुविधा उपलब्ध की गई है। इस कारण ग्राहकों को बकाया तथा चालू बिजली बिल अदा कर सहयोग करने का आह्वान महावितरण कंपनी ने किया है।
 

Created On :   11 March 2022 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story