नाली में कार पलटी तो छोड़कर भागे आरोपी

When the car overturned in the drain, the accused ran away
नाली में कार पलटी तो छोड़कर भागे आरोपी
मवेशियों की हो रही थी तस्करी नाली में कार पलटी तो छोड़कर भागे आरोपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मवेशियों की तस्करी का देवलापार पुलिस ने पर्दाफाश किया है। सड़क किनारे नाली में कार पलटने से दो मवेशियों की मौत हो गई। पुलिस ने 5 मवेशियों को जीवित निकाला।  पुलिस ने नाकाबंदी के दौरन वाहन चालक को रुकने का इशारा िकया, तो उसने वाहन सड़क की दूसरी ओर ले जाकर भागने की कोशिश की। इस चक्कर में  सड़क किनारे खोदी नाली में कार पलट गई। कार में बैठे दो आरोपी भागने में सफल हो गए। कार औरंगाबाद पासिंग बताई जा रही है। 

पुलिस के अनुसार देवलापार थाने से कुछ दूर गो विज्ञान केंद्र के पास पुलिस ने नाकाबंदी की थी। पुलिस को मध्यप्रदेश से आ रही झायलो कार (एम.एच.-20-बी.सी.-7782) संदिग्ध अवस्था में नजर आने पर पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार  चालक वाहन रोकने की जगह रांग साइड में कार मोड़ दी। इस चक्कर में चालक का कार पर से नियंत्रण छूट गया और कार सड़क किनारे नाली में पलट गई। कार पलटते ही कार में बैठे दो आरोपी भागने में सफल हो गए। 

रस्सी से मवेशियों को बांध रखा था : कार में मवेशियों को ठूंस- ठंूसकर भरा गया था। उन्हें रस्सी से इस तरह बांध रखा था कि, वह हिल न सकें। कार नाली में घुसने के कारण दो मवेशियों की मौत हो गई। पुलिस ने 5 मवेशियों को जीवित निकालकर गौशाला भेज दिया। मवेशियों की कीमत करीब 50 हजार रुपए है। हवलदार राकेश नलगुंडवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। देवलापार थाने के पुलिस अधिकारी प्रवीण बोरकुटे मामले की जांच कर रहे हैं। 
 

Created On :   26 March 2022 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story