जब स्वर कोकिला ने राष्ट्रसंत से कहा, "महाराज, पहले आप गाइये...

When the nightingale said to the Rashtrasant, Your Majesty, first you sing...
 जब स्वर कोकिला ने राष्ट्रसंत से कहा, "महाराज, पहले आप गाइये...
गुरुजी की यादें की ताजा  जब स्वर कोकिला ने राष्ट्रसंत से कहा, "महाराज, पहले आप गाइये...

डिजिटल डेस्क, गुरुकुंज मोझरी। वर्ष 1961 में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज अपने भजन रिकॉिर्डंग के लिए मंुबई के एचएमवी स्टूडियो में गए थे। उस समय लता मंगेशकर भी वहां पहले से ही अपने गीत रिकॉर्डिंग के लिए मौजूद थीं लेकिन लतादीदी को राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज स्टूडियो में दिखते ही उन्होंने ही कहा महाराज जी पहले आप गाईये। ऐसा कहते हुए राष्ट्रसंत के लतादीदी ने आशीर्वाद लिया और महाराज के भजन रिकॉर्डिंग होने पर ही उन्होंने अपने गीत रिकॉर्ड किए। भारतरत्न लता मंगेशकर के निधन पर रविवार को तुकड़ोजी के तत्कालीन निजी सचिव जनार्दनपंत बोथे ने बताई। लता मंगेशकर व राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की भेंट हुई तब राष्ट्रसंत के निजी सचिव बाेथे के अलावा महाराज के भजन साथी मारोतराव कर्डीकर, दिगंबर हिरपुरकर, बालासाहब इंगले, शेषराव आमले, राम पूरी, एचएमवी कंपनी के व्यवस्थापक जी.एन. जोशी उपस्थित थे। लता मंगेशकर व राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज के बीच विशेष स्नेह था। िरकॉर्डिंग समाप्त होते ही लता मंगेशकर ने राष्ट्रंसंत तुकड़ोजी महाराज का पुष्पहार अर्पित कर आशीर्वाद लिया।  

Created On :   7 Feb 2022 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story