- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- When the police caught the car, the criminals took the cab after killing the driver
गोलटगांव हत्या प्रकरण के 3 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने गाड़ी पकड़ी तो, चालक की हत्या कर कैब ले उड़े अपराधी

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद । करमाड़ के समीप गोलटगांव में हुई युवक की हत्या का राज उजागर करने में ग्रामीण पुलिस सफल रही है। लूटपाट के अपराध में पुलिस के कार जब्त करने से जमानत पर रिहा शातिर अपराधी ने हूबहू दूसरा वाहन बुक किया। उसके चालक की निर्मम हत्या कर वे चार पहिया वाहन उड़ा ले गए। प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों विशाल राजेंद्र मिश्रा (कादरी नगर, तह. औसा, जि. लातूर), शिवाजी दत्तू बनसोड़े (कबीर नगर, तह. औसा, जि. लातूर), सुदर्शन जनकनाथ चव्हाण (उजनी, तह. औसा, जि. लातूर) को गिरफ्तार कर उनसे वाहन, मोबाइल के साथ 1,100 रु जब्त किए।
ऐसे दिया नृशंस हत्या को अंजाम
पुलिस अधीक्षक निमित गाेयल ने बताया कि हत्या प्रकरण का मुख्य सूत्रधार विशाल मिश्रा रिकॉर्ड पर दर्ज अपराधी है। वह पुणे में ओला कैब चलाता था, लेकिन उसकी कैब उस्मानाबाद जिले की नलदुर्ग पुलिस ने लूटपाट के अपराध में जब्त कर ली। इस कारण उसने गांव के ही मित्र सुदर्शन आैर शिवाजी के साथ मिलकर जब्त वाहन जैसा दिखने वाला दूसरा वाहन ले जाने का षड्यंत्र रचा। इसके बाद तीनों योजना बनाकर नागपुर गए और वहां से जालना जाने के लिए एक एसेंट गाड़ी किराए पर ली। रास्ते में 11 से 12 बजे के दौरान अंधेरे में तीनों आरोपियों ने लघुशंका के लिए वाहन रोकने के लिए चालक विशाल रामटेके को कहा। वाहन लेकर फरार होने के लिए तीनों ने रामटेके की पिटाई की। उसने प्रतिकार किया तो आरोपियों ने रामटेके की आंख में मिर्च पाउडर डालकर नायलॉन रस्सी से उसका गला घोंट दिया। इतने पर भी वह नहीं रुके और लोहे की पट्टी से उसके पेट पर वार किया। रामटेके की मौत होने की पुष्टि कर तीनों अारोपियों ने शव को वाहन में डाला और जालना से आगे औरंगाबाद रास्ता स्थित गोलटगांव फाटा से गोलटगांव की ओर जानेवाले गुट क्र. २६० की झाड़ियों में फेंक दिया।
और इस तरह फंस गए जाल में
खून से लथपथ शव मिलने पर पुलिस ने शोधपत्रक जारी किया था। उसके आधार पर मृतक के भाई ने शव की शिनाख्त की। मृतक के कैब चालक होने की बात पता चलने पर पुलिस ने 28 से 30 दिसंबर के दौरान कैब बुकिंग का रिकार्ड जांचा तो नागपुर से जालना की बुकिंग होने की बात स्पष्ट हुई। जांच के दौरान तीन संदिग्धों के नाम सामने आने पर पुलिस ने औसा तहसील से शिवाजी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने सुदर्शन व विशाल के साथ अपराध करने की बात स्वीकार की और बताया कि दोनों आरोपी पुणे में किराए के मकान में छिपे हैं। संबंधित जगह पर पुलिस ने छापा मारा, लेकिन आरोपियों ने कमरा बदल लिया था। लेकिन, पुलिस ने उनके नए कमरे का पता लगाकर उनको पुणे से गिरफ्तार किया।
कैब चोरी कर पुणे में करना था धंधा
विशाल मिश्रा के नाम पर कई अपराध दर्ज हैं। उसका चार पहिया वाहन पुलिस के जब्त करने पर वैसा ही वाहन चोरी कर उस पर जब्त वाहन का नंबर डालकर विशाल को पुणे में व्यवसाय करना था। इसके लिए उसने यह षड्यंत्र रचा था।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
आरटीआई से खुलासा: एक साल से महाराष्ट्र को पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक का है इंतजार
महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू : रात 11 से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर रहेगा प्रतिबंध
सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में रत्नागिरी: महाराष्ट्र को चार राष्ट्रीय जल पुरस्कार
आईआईटी-मंडी : महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, राज, दिल्ली में कोविड बढ़ने की संभावना
कोरोना: पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 26 हजार 538 नए मरीज