- Home
- /
- एक साल बाद सुशांत मामले में कहां...
एक साल बाद सुशांत मामले में कहां पहुंची सीबीआई जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच के एक साल पूरे होने पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने सवाल उठाए हैं। गुरुवार को सावंत ने कहा कि एक साल बाद भी सीबीआई किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। केवल बिहार विधानसभा चुनाव में लाभ के लिए केंद्र सरकार ने सरकारी जांच एजेंसी का इस्तेमाल किया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल केंद्र अपने खुद के “राजनीतिक एजेंडा” के लिए कर रहा है। 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा इलाके में सुशांत अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके मिले थे और सीबीआई ने पिछले साल अगस्त में जांच का जिम्मा संभाला था। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सावंत ने कहा कि सीबीआई द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की जांच बिहार पुलिस से लिए हुए आज एक साल हो गया।
बिहार पुलिस द्वारा एफआईआर सीआरपीसी की धारा 177 के तहत दर्ज की गई थी। शीर्ष अदालत ने भी मुंबई पुलिस द्वारा की गई जांच पर संतुष्टि जताई थी।” उन्होंने कहा कि अब 300 दिन से भी ज्यादा हो गए हैं जब एम्स की एक समिति ने हत्या होने की बात खारिज कर दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई जान-बूझकर चुप है। राष्ट्रीय जांच एजेंसियों द्वारा जांच का यह मजाक इस बात का उपयुक्त उदाहरण है कि मोदी सरकार इन एजेंसियों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए कैसे कर रही है।
Created On :   5 Aug 2021 8:03 PM IST