छापेमारी में पकड़ाए कोविड दवा की कालाबाजारी करने वाले, आरोपी पीएसआई सस्पेंड, जानिए अन्य क्राइम की खबरें

Who caught black marketing of Kovid drug in raids, accused PSI suspended, know the news of other crime
छापेमारी में पकड़ाए कोविड दवा की कालाबाजारी करने वाले, आरोपी पीएसआई सस्पेंड, जानिए अन्य क्राइम की खबरें
छापेमारी में पकड़ाए कोविड दवा की कालाबाजारी करने वाले, आरोपी पीएसआई सस्पेंड, जानिए अन्य क्राइम की खबरें

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  इंदोरा चौक के पास अजय मेडिकल स्टोर्स में अपराध शाखा पुलिस और औषधि प्रशासन विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस मेडिकल स्टोर्स से अल्प्राजोलम और कोडिन नामक दवा बिना किसी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बेची जा रही थी। अजय मेडिकल स्टोर्स से कोडिन युक्त दवा की 8 बोतलें और अल्प्राजोलम की 372 गोलियां सहित करीब 6500 रुपए का माल जब्त किया गया। इन दवाओं का सेवन  नशे के रूप में किया जाता है। 

संचालक को बचाने नेताओं की दौड़
अजय मेडिकल स्टोर्स के संचालक अरुण राजानी कुशी नगर जरीपटका निवासी पर आरोप है कि वह इन दवाओं को बिना किसी प्रिस्क्रिप्शन के बेच रहा था। इस बारे में औषधि प्रशासन विभाग को पता चलने पर यह कार्रवाई की गई। राजानी पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर मेडिकल स्टोर्स के संचालक को बचाने कई नेता भागदौड़ करते रहे। यह कार्रवाई पुलिस दस्ते ने बुधवार की शाम की थी। 

रेमडेसिविर कालाबाजारी में पीएसआई गोडबोले निलंबित
रेमडेसिविर की कालाबाजारी प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपी पुलिस थाने से फरार होने के मामले में पुलिस आयुक्त ने पांचपावली के पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है। पुलिस उपनिरीक्षक का नाम मनीष गोडबोले है। गोडबोले ने अपोलो मेडिकल स्टोर्स के संचालक उबेद रजा इकराम उल हक को उसके साथियों के साथ रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए रविवार को रंगेहाथ पकड़ा था। वह पांचपावली पुलिस की कस्टडी में था। मंगलवार शाम को पुलिस थाने में भीड़ देख उबेद वहां से फरार हो गया। इस प्रकरण में पुलिस उपायुक्त द्वारा जांच करने के बाद पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने गुरुवार शाम को पीएसआई गोडबोले को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया।

युवती ने लगाई फांसी 
हुडकेश्वर इलाके में एक 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम पल्लवी रोशन मेश्राम है। पल्लवी ने आत्महत्या क्यों की? कारण अज्ञात है। पुलिस के अनुसार प्लाट नं. 66, प्रभात नगर, नरसाला रोड, नागपुर निवासी पल्लवी रोशन मेश्राम ने 6 मई को बेडरूम में सीलिंग पंखे में ओढनी बांधकर फांसी लगा ली। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर हुड़केश्वर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया है। आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। 

इलेक्ट्रिशियन की हत्या का प्रयास
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोराडी में इलेक्ट्रिशियन केवलराम बोपचे पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। घायल बोपचे की शिकायत पर कोराडी पुलिस ने आरोपी सुजीत महावीर चौरसिया (30) के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। घटना 5 मई को हुई। 

दूसरी जगह करने लगा काम
पुलिस के अनुसार प्लाट नं. 175, लोणारा पंप हाउस  कोराडी  निवासी केवलराम धनपाल बोपचे (41) ने थाने में आरोपी चौरसिया (30)  प्लाट नं. 43, 44 लोणारा पंप हाउस कोराडी निवासी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। केवलराम ने पुलिस को बताया कि वह सुजीत के पास इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। वह आरोपी के पास 2-3 दिनों तक एसी मरम्मत का काम किया, लेकिन सुजीत ने उसे पैसे नहीं दिए, तो उसने काम करना बंद कर दिया। वह दूसरी जगह काम शुरू कर दिया। 

डंडे से किया प्रहार
यह बात पता चलने पर सुजीत ने 5 मई की शाम करीब 7.10 बजे  जब केवलराम अपनी दोपहिया वाहन पर जा रहा था, तभी शीतला माता मंदिर महादुला इलाके में उसे रोका। उसके बाद सुजीत ने केवलराम के सिर, हाथ और पैर पर डंडे से मारकर  उसकी हत्या का प्रयास किया। गंभीर रूप से जख्मी केवलराम बोपचे की शिकायत पर कोराडी थाने के उपनिरीक्षक देशमुख ने आरोपी सुजीत पर धारा 307, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की खोजबीन कर रही है। 

Created On :   7 May 2021 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story