- Home
- /
- बेसहारा बच्चों की आशा बनी किरण,...
बेसहारा बच्चों की आशा बनी किरण, संवार रहे जिंदगी

डिजिटल डेस्क,कटनी. जिले की आशा किरण, लिटिल स्टार चिल्ड्रन होम और आसरा आश्रय गृह संस्थान बेसहारा बच्चों की जिंदगी संवार रहे है। संस्थान न सिर्फ लावारिस बच्चों को सिर्फ संरक्षण दे रहे हैं बल्कि अच्छी परवरिश भी दे रहे है। साथ ही बच्चों को सही मार्गदर्शन प्रदान कर उनके जीवन में गुरू की भूमिका को भी बखूबी निभा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में संचालित आशा किरण, लिटिल स्टार चिल्ड्रन होम तथा आसरा आश्रय गृह में रह रहे बच्चों के लिए नि:शुल्क भोजन,आवास के साथ-साथ शिक्षा-दीक्षा की भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। लावारिस हालत में मिलने वाले अधिकांश बच्चे अनपढ़ होते हैं। ऐसे में इन बच्चों पर विशेष फोकस कर आश्रय गृहों के संचालक, टीचिंग एवं सपोर्टिंग स्टॉफ विशेष तरीकों से बेसिक शिक्षा देते है। इन्हें नवीन सत्र से पहले अनाथालयों में ही शिक्षा प्रदान की जाती है। बोर्ड परीक्षा से पहले इन्हें अपनी उम्र के अन्य बच्चों के साथ शिक्षित किया जाता है।
पीछे न रह जायें बच्चे
आशा किरण संस्था में जहां बच्चों को शिक्षा के बाद विशेष कोचिंग तथा कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तो वहीं अन्य एक्टिविटीज की भी ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी तरह लिटिल स्टार चिल्ड्रन होम व आसरा आश्रय गृह में भी स्कूली शिक्षा के अलावा अन्य एक्टिविटीज की ट्रेनिंग बच्चों को दी जा रही है। जिसका नतीजा यह है कि ये लावारिस तथा अनाथ बच्चे विभिन्न कलाओं में पारंगत होकर अन्य सामान्य बच्चों से न सिर्फ मुकाबला करते नजर आ रहे हैं बल्कि उन्हें पछाड़ भी रहे हैं।
Created On :   9 July 2017 10:58 AM IST