- Home
- /
- who की चेतावनी को झूठा साबित करना...
who की चेतावनी को झूठा साबित करना है तो हो जाओ सावधान-अजित पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि यदि लोगों को विश्व स्वास्थ्य संगठन की इस चेतावनी कि ‘कोरोना से असली विनाश अभी नजर आना बाकी है’को झूठा साबित करना है तो जनता इस चेतावनी को गंभीरता लें। नागरिक अगले कुछ दिनों तक घर से बाहर न निकलते हुए तालाबंदी के नियमों का पालन करें। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक गैरजिम्मेदाराना व्यवहार न करें। भीड़ में जाकर खुद और परिवारों की जान खतरे में न डालें।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के संयम और सहयोग के चलते नांदेड़ और सांगली जैसे जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं। इससे सीख लेकर अपने जिले को भी कोरोना मुक्त करने का संकल्प किया जाए। अगर अगले कुछ दिनों तक आप सभी लोग घर में रहने का संकल्प किया तो कोरोना की लड़ाई में जीत जरूरत मिलेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई, ठाणे, पुणे और मालेगांव जैसे शहरों में कोरोना के मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़ रही है। यह चिंता की बात है। इन शहरों में तालाबंदी के नियमों और अनुशासन का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना से ग्रसित हुए हैं। इससे कोरोना ने हाथ पैर कहां तक पसारे हैं। यह ध्यान में आ रहा है। इसके बावजूद शहर में सड़कों और गल्लियों में नागरिक बिना कारण भीड़ कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पालघर के गडचिंचले चौकीपाडा की घटना मानवता को कलंकित करने वाली है। इस मामले की जांच सीआईडी ने शुरू कर दी है। मुझे विश्वास है कि सभी दोषियों को सजा मिलेगा।
Created On :   21 April 2020 7:00 PM IST