हादसा : पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती, गांव वालों ने किया मुखिया का अंतिम संस्कार

whole family serious injured in road accident, old man died in katni
हादसा : पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती, गांव वालों ने किया मुखिया का अंतिम संस्कार
हादसा : पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती, गांव वालों ने किया मुखिया का अंतिम संस्कार

डजिटल डेस्क कटनी । सड़क दुर्घटना में घायल परिवार के मुखिया की मौत हो गई। घायल परिजन जबलपुर के अस्पताल में इलाज की रहे हैं। बस्ती के रिश्तेदारों और ग्रामवासियों ने मृतक की विधिवत अंतिम संस्कार कराया। इस घटना ने ग्रामीणों को अंदर से हिला दिया। सोमवार सुबह मजदूरों से पलटी पिकअप वैन में घायल गोरेलाल कोल पिता हदई कोल उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई। मंगलवार देर शाम भुड़सा ग्राम के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में पूरे गांव सहित आसपास
के ग्रामीण परिजन, परिचित भुड़सा, भजिया, विलायत कला, खमतरा, बड़वारा से ग्रामीण शामिल हुए। हर आंख इस दौरान नम नजर आई।
परिवार सहित घायल हुए थे मृतक
सोमवार सुबह बड़वारा थाना क्षेत्र की धनवारा पुलिया के पास श्रमिकों से भरी पिकअप पलट गई थी जिसमें गोरेलाल कोल 50 वर्ष उसकी पत्नी सिरबतिया बाई कोल 50 वर्ष, बेटा लखन सहित 14 लोग घायल हुए थे। जिनमें से आंशिक घायलों के बड़वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गंभीर घायलों को कटनी भेजा गया था। जहां से 6 लोग जबलपुर रेफर हुए थे। परिवार सहित घायल हुए गोरेलाल की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई थी।
नातिन की शादी का ख्बाव रहा अधूरा
भुड़सा ग्राम के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक अपनी नातिन की शादी की तैयारियों में जुटा था। रबी सीजन की फसल कटाई के लिए वे परिवार के सदस्यों के साथ पथरिया दमोह फसल कटाई करने गए थे।
निगहरा की घटना की  भी चर्चा बनी रही
बड़वारा थाने के ग्राम भुड़सा ठगुआ टोला के ग्रामीणों में 4 दिन पूर्व हुई समीपी ग्राम निगहरा में हुई सड़क दुर्घटना की चर्चा बनी रही। इस घटना में अन्य घायलों राजा पिता दिलभरण कोल, निरंजन कोल पिता कैलाश कोल, राहुल कोल का इलाज बड़वारा व जबलपुर अस्पताल में जारी है। अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत हो जाने से नातिन की शादी का ख्बाव अधूरा रह गया ।

 

Created On :   12 April 2018 1:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story