कांग्रेस उम्मीदवार क्यों ले रहे गीता-कुरान की शपथ ?

Why are the Congress candidates taking oath - Quran sworn in?
कांग्रेस उम्मीदवार क्यों ले रहे गीता-कुरान की शपथ ?
कांग्रेस उम्मीदवार क्यों ले रहे गीता-कुरान की शपथ ?

डिजिटल डेस्क,मुंबई। लगातार टूट से परेशान कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारी देने से पहले पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी की कसमें खिला रही है। पार्टी उम्मीदवारी देने से पहले गीता-कुरान हाथों में रखकर शपथ दिला रही है। 

दरअसल मुंबई से सटे मीरा-भायंदर महानगरपालिका चुनाव के लिए अगले महीने मतदान होना है। चुनाव घोषित होने से पहले यहां काफी फेरबदल हो गय है। इसी से कांग्रेस को चिंता सता रही है कि चुनाव के बाद भी पार्टी के टिकट पर नगरसेवक चुने गए लोग पाला बदल सकते हैं। इसलिए मीरा भाइंदर महापालिका चुनावो में कांग्रेस प्रत्याशियों को उनके पवित्र धार्मिक ग्रंथों पर हाथ रख कर शपथ दिलाई रही है। 

पिछले कुछ सालों में कांग्रेस के टिकट पर चुनकर आने वाले कई लोगों ने पार्टी के खिलाफ काम किया या पार्टी बदल ली। इस तरह के मामलों को देखते हुए अब पार्टी ने यह रणनीति अपनाई है। जिला कांग्रेस के महासचिव राजकुमार मिश्र कहते हैं कि राजनीति में जिस तरह अवसरवादिता बढ़ रही है, उसे देखते हुए यह अच्छी पहल है। मैं चाहता हूं कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर इस पहल को अपनाए। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना प्रत्याशी इसको कांग्रेस की नौटकी बता रहे हैं। शिवसेना के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ने की तैयार कर रहे शैलेश पांडेय कहते है कि कांग्रेस डरी हुई है। इसलिए इस तरह के टोटके अपना रही है।   

Created On :   29 July 2017 2:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story