- Home
- /
- नागपुर में 50 से ज्यादा छात्र क्यों...
नागपुर में 50 से ज्यादा छात्र क्यों नहीं दे पाए परीक्षा ?

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:15 AM IST
नागपुर में 50 से ज्यादा छात्र क्यों नहीं दे पाए परीक्षा ?
डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर के अजनी स्थित रेलवे मेंस पाठशाला में परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया। सभी परीक्षार्थी CET की परीक्षा देने आए हुए थे।
दरअसल रेलवे मेंस पाठशाला में आज CET की परीक्षा थी। परीक्षा का समय 10 बजे रखा गया था,लेकिन 50 से ज्यादा परीक्षार्थी समय से न आकर साढ़े दस बजे परीक्षा सेंटर पहुंचे। लेट होने के कारण स्कूल का गेट बंद कर दिया। गेट बंद होने से गुस्साए छात्रों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा होते देख पुलिस ने बोर्ड के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन बोर्ड अधिकारियों ने बात करने से मना कर दिया। अधिकारियों ने साफ कहा कि ये परीक्षा है मजाक नहीं। हम किसी को अंदर नहीं आने देंगे। इसके चलते 50 से ज्यादा विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए वापस लौटना पड़ा।
Created On :   22 July 2017 12:35 PM IST
Next Story