जजों ने कोर्ट में क्यों लगाई झाड़ू ?

Why do you judge in courts?
जजों ने कोर्ट में क्यों लगाई झाड़ू ?
जजों ने कोर्ट में क्यों लगाई झाड़ू ?

डिजिटल डेस्क,कटनी। देशभर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चल रहा है। ऐसी ही स्वच्छता की अलख जगाने के लिए कटनी में जजों ने कोर्ट कैंपस में झाड़ू लगाई। जजों ने सभी को सफाई का संदेश भी दिया।

जिला जज अनिल मोहनिया और न्यायाधीशों ने कोर्ट परिसर के बरामदे, न्यायालयीन कक्ष और पूरे प्रोमाइसिस में झाड़ू लगाकर आम लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया है। जिला जज ने कहा कि जहां हम उठते-बैठते हैं वहां स्वच्छता होने से न सिर्फ वातावरण पर असर पड़ता है, बल्कि अच्छे कार्यों की प्रेरणा भी मिलेगी। स्वच्छता से जहां बीमारियों से छुटकारा मिलता है वहीं साफ सुथरे स्थान पर बैठने से शांति मिलती है। इस दौरान एडीजे एसके श्रीवास्तव, एडीजे कविता वर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भूपेन्द्र सिंह नकवाल, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट उमेश उमेश पटेल, छिप्रा पटेल, पूर्णिमा सिंह, भावना सिंह समेत न्यायिक अधिकारियों में कोर्ट कैम्पस में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया है।    

Created On :   30 July 2017 9:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story