- Home
- /
- आखिर सड़क पर क्यों बैठे कांग्रेसी...
आखिर सड़क पर क्यों बैठे कांग्रेसी नेता ?

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। फुटकर व्यापारियों को एमएलबी स्कूल के पास बनाए गए हॉकर्स जोन में शिफ्ट करने के विरोध में शहर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता ज्ञापन देने के लिए निगम कार्यालय पहुंचे थे। काफी देर तक जब उन्हें निगम के कर्मचारी नहीं मिले तो नाराज कांग्रेसी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। तकरीबन आधा घंटे तक कांग्रेस कार्यकर्ता निगम कार्यालय के सामने नारेबाजी करते रहे जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई।
हंगामा बढ़ता देख सहायक आयुक्त रोशन सिंह बाथम, कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल ने ज्ञापन लिया। कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि एमएलबी स्कूल के पास हॉकर्स जोन बनाकर व्यापारियों को शिफ्ट किया जा रहा है। लेकिन सालों से यहां दुकान लगाने वालों को इसमें स्थान नहीं दिया जा रहा है। ऐेसे में इन दुकानदारों के साथ अन्याय हो रहा है उन्हें भी जगह दी जाए।
Created On :   14 July 2017 10:50 AM IST