राणे की गिरफ्तारी पर मंत्रिमंडल से क्यों नहीं हटाया - शरद पवार

Why not removed from cabinet on Ranes arrest - Sharad Pawar
राणे की गिरफ्तारी पर मंत्रिमंडल से क्यों नहीं हटाया - शरद पवार
उठे सवाल राणे की गिरफ्तारी पर मंत्रिमंडल से क्यों नहीं हटाया - शरद पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ राजनीतिक उद्देश्य से गलत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि जानबूझ कर मलिक के परिवार को परेशान किया जा रहा है। पवार ने कहा कि इसके खिलाफ हम संघर्ष करेंगे।  शनिवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा कि भाजपा कह रही है कि मलिक को मंत्रिमंडल से निकालों लेकिन मेरा भाजपा से सवाल है कि उनकी गिरफ्तारी हुई क्यों।

राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से मलिक महाराष्ट्र विधानसभा में हैं। लेकिन इतने दिनों तक यह सब नहीं दिखाई दिया अब जाकर ही यह सब दिखा है। कोई मुस्लिम कार्यकर्ता दिखा की उसे दाऊद इब्राहिम का आदमी बता दो। बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस आरोप की चिंता नहीं है क्योंकि कभी मेरे खिलाफ भी ऐसे ही आरोप लगाए गए थे। ये लोग फिर से वैसा ही वातावरण बनाना चाहते हैं। पवार ने कहा कि नवाब मलिक गिरफ्तार हुए इस लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है लेकिन केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की भी सिंधुदुर्ग में गिरफ्तारी होने के बाद उन्हें मंत्रीमंडल से निकालने का फैसला हुआ था क्या? उन्होंने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे आ रहे हैं शायद वे इसका खुलासा करें। पवार ने कहा कि मलिक और राणे के लिए अलग-अलग न्याय क्यों। यह सब राजनीतिक उद्देश्य से किया जा रहा है। 
 

Created On :   5 March 2022 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story