बदहाल इंटरनेट सेवा के बीच 130 ग्राम पंचायत को पेपरलेस करने की कवायद

Wi-Fi connections were set up in the 700 village panchayats of the district
बदहाल इंटरनेट सेवा के बीच 130 ग्राम पंचायत को पेपरलेस करने की कवायद
बदहाल इंटरनेट सेवा के बीच 130 ग्राम पंचायत को पेपरलेस करने की कवायद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाई-फाई लगाकर ग्राम पंचायतों को इंटरनेट सेवा से जोड़ने में अभी पूरी तरह कामयाबी नहीं मिली है। जिले की 700 ग्राम पंचायतों में वाई-फाई कनेक्शन लगाए गए, जिनमें मुश्किल से 300 ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सेवा शुरू हुई। जोकि पूरी तरह से बदहाल है अब उसी के भरोसे ग्राम पंचायतों को पेपरलेस करने की कवायद शुरू की गई है।

पहले चरण में 130 ग्राम पंचायतों को 2 अक्टूबर तक पेपरलेस करने का जिला परिषद प्रशासन दावा कर रहा है। ग्राम पंचायत में विविध प्रकार के 33 दस्तावेज होते हैं। सभी दस्तावेज ऑनलाइन किए जाएंगे। जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, गृह कर, रहवासी प्रमाणपत्र, विविध प्रकार की वसूली के दस्तावेज, संपत्ति का रिकार्ड, ग्राम पंचायत का आर्थिक व्यवहार आदि सभी ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए ई-ग्राम सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाएगा। जिले की 13 पंचायत समितियों में 768 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से 130 ग्राम पंचायतों को पहले चरण में पेपरलेस किया जा रहा है। हर पंचायत समिति की 10-10 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि डिजिटल इंडिया की ओर कदम बढ़ाते बड़ी तेजी से सरकारी विभागों को कंप्यूटरीकृत किया गया लेकिन कई विभागों में तकनीकी समस्याओं के चलते कामकाज बुरी तरह प्रभावित होता नजर आ रहा है। ऐसे में ग्राम पंचायतों को आनलाइन करने की कवायद किस हद तक सफल होगी यह कहना फिलहाल मुश्किल है।

ग्रामसेवक, ऑपरेटरों को  दिया प्रशिक्षण
पेपरलेस ग्राम पंचायत के लिए संबंधित ग्रामसेवक तथा ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटर चलाने वाले आपले सरकार सेवा केंद्र के ऑपरेटरों को रिकार्ड ऑनलाइन करने की जिम्मेदारी दी गई है। जिप के आबासाहब खेड़कर सभागृह में उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र भुयार का कहना है कि जिले की 130 ग्राम पंचायतों को पेपरलेस किया जा रहा है। ई-ग्राम सॉफ्टवेयर का उपयोग कर ग्राम पंचायत के सभी 33 प्रकार के दस्तावेज ऑनलाइन किए जा रहे हैं। 4 अक्टूबर तक अमल शुरू हो जाएगा। पेपरलेस होने से ग्राम पंचायत के कामकाज में पारदर्शिता आएगी।

 

Created On :   19 Sept 2018 12:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story