चरित्र पर संदेह कर पीटा तो पत्नी ने खा लिया जहर मौत

Wife ate poison and died after being beaten on suspicion of character
चरित्र पर संदेह कर पीटा तो पत्नी ने खा लिया जहर मौत
आरोपी पति फरार चरित्र पर संदेह कर पीटा तो पत्नी ने खा लिया जहर मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुटीबोरी इलाके में चरित्र पर संदेह कर मारपीट कर प्रताड़ना देने वाले पति से परेशान होकर पत्नी ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद उसने यह बात अपनी मां को बताई। मायकेवाले बेटी के घर पहुंचे और उसे निजी अस्पताल ले गए।  वहां से उसे मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। मेडिकल अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का नाम रानी उंबरकर है। देऊलवाड़ी, तहसील आर्णी, जिला यवतमाल निवासी शोभा पूरण चव्हाण ने अपने दामाद के खिलाफ बुटीबोरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी पति फरार है।घटना से पूर्व भी की थी मारपीट

शोभा के अनुसार वह वर्तमान में सिडको कॉलोनी, सातगांव, तहसील हिंगना क्षेत्र में रहती हैं। उनका दामाद रवि उंबरकर खुद का सैलून चलाता है। वह बेटी रानी के चरित्र पर संदेह करता था। गत 12-13 फरवरी को रवि ने रानी की पिटाई की। प्रताड़ना से तंग आकर आखिरकार रानी ने जहर खा लिया। रानी ने जहर खाने की बात बताने पर माता-पिता और भाई उसके घर पर पहुंचे। उस समय रवि भी घर पर था। शोभा के अनुसार उनकी बेटी उनके  घर से करीब 2 किमी दूर रहती है। बेटी से जहर खाने का कारण पूछने पर उसने बताया कि, पति चरित्र पर संदेह कर उसके साथ मारपीट करता था। घटना से पूर्व भी पति ने रानी के साथ मारपीट की थी। आखिरकार परेशान होकर चूहे मारने की दवा खा ली है।

Created On :   15 Feb 2022 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story