पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Wife murdered with sharp weapon, accused arrested
पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी गिरफ्तार
अनैतिक संबंधों को लेकर पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, धामणगाव रेल्वे  अमरावती। अनैतिक संबंधों को लेकर गुस्साए पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना तहसील के जुना धामणगांव परिसर को मंगलवार दोपहर ईटाभट्टी में घटी। घटना के बाद परिसर में खलबली मच गई।  मिली जानकारी के मुताबिक अंजनसिंगी वार्ड नंबर 4 में मजदूरी करने वाले दिनेश सुधाकर खेडकर(35) की आठ साल पहले वडार पुरा अमरावती निवासी सविता से शादी हुई थी. अपने तीन बच्चों के साथ रोजी रोटी के लिए दिनेश परिवार समेत अपने ससुराल में रहने लगा। इस बीच एक रोज सविता बिना बताए अपने एक बच्चे के साथ घर से निकल गई।

रिश्तेदारों ने भी उसकी खोज की लेकिन कुछ पता न चल सका। इसके दो महीने बाद सविता का जूना धामणगांव में किसी और व्यक्ति के साथ रहने की जानकारी दिनेश को मिली। इसकी जानकारी उसने अपने माता-पिता को देकर अशोक नगर निवासी एक रिश्तेदार को साथ लेकर सविता के घर जा धमका। उसके साथ विवाद भी हुआ। उसने अधिकारपूर्वक साथ ले जाने के लिए कहने लगा।  सविता ने दिनेश के साथ जाने से इंकार कर दिया। विवाद न हो इसलिए सविता के साथ रहने वाले शख्स ने भी सविता को पास के दाभाड़े रोड स्थित गजानन गोठाने की ईंटभट्टी में रख दिया। इसकी जानकरी दिनेश को मिलते ही वह 8 मार्च दोपहर 1 बजे के दरम्यान ईंटभट्टी पहुंचा और धारदार हथियार से सविता पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। सविता ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दत्तपुर पुलिस के थानेदार राजेश राठोड़ दलबल के साथ पहुंच गए। पुलिस उपविभागीय अधिकारी जीतेंद्र जाधव ने भी घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने दिनेश को गिरफ्तार कर जीतेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में थानेदार राजेश राठोड़, सह सहायक पुलिस निरीक्षक प्रियंका चौधरी, विजय सिंह बघेल, सचिन गायधने, सागर कदम, अमोल सानप, सुधीर बावणे, संदीप वासिक जांच कर रहे हैं।
 

Created On :   9 March 2022 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story