- Home
- /
- कार में आग से झुलसी पत्नी की भी...
कार में आग से झुलसी पत्नी की भी मौत, पुत्र की हालत नाजुक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्धा रोड पर खापरी पुनवर्सन परिसर में कार में लगी आग में गंभीर रूप से झुलसी संगीता रामराज भट्ट (57) की रविवार को तड़के करीब 3 बजे जामठा में एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आग से झुलसा संगीता का बेटा नंदन (25) उसी निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। हादसे वाले दिन संगीता के पति रामराज भट्ट (63) की मौत हो गई थी। भट्ट परिवार जयताला रोड पर शिवप्रिया टावर अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर किराए से रहता है।
यह है मामला : रामराज ने किसी फाइनेंस कंपनी से व्यापार के लिए कर्ज लिया था। कर्ज चुका नहीं पाने के कारण वह काफी तनाव में चल रहे थे। घटना के दिन वह अपनी मारुति 800 कार से पत्नी-बेटे को वर्धा रोड पर एक आलीशान होटल में भोजन कराने के बहाने ले गए। कार में रामराज ने पत्नी और बेटे को जहर देने की कोशिश की। नाकाम रहने पर खुद जहर पीने के बाद कार बाहर निकलकर सुसाइड नोट फेंका। उसके बाद कार में बैठकर ज्वलनशील द्रव्य छिड़ककर आग लगा ली थी। आग से रामराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। गंभीर रूप से झुलसे संगीता और नंदन को जामठी में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार को संगीता की मौत हो गई।
Created On :   25 July 2022 12:42 PM IST