- Home
- /
- पत्नी ने रुपए नहीं दिए तो गला...
पत्नी ने रुपए नहीं दिए तो गला घोंटकर कर दी हत्या

वारदात को छुपाने मकान के सामने शव फेंककर फरार हुआ आरोपी, पुलिस ने चंद घटों में हत्या का खुलासा कर आरोपी को पकड़ा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नवेगांव थाना क्षेत्र के उमरडोह मेें एक पति ने रुपए न मिलने से विवाद कर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने महिला का शव भी घर के बाहर एक पेड़ के नीचे फेंक दिया था। पुलिस ने सूचना मिलते ही चंद घंटों में इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। नवेगांव पुलिस को सोमवार की सुबह सूचना मिली की क्षेत्र के उमरडोह में एक महिला की हत्या कर दी गई है और शव पेड़ के नीचे पड़ा है। सूचना पर थाना प्रभारी नवेगांव संजीव कुमार त्रिपाठी ने पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव बरामद किया। मामले की जांच शुरू की तो पता चला की 25 वर्षीय महिला शाहबति पति रामप्रसाद राजभोपा की हत्या उसके पति ने ही की है और शव को महुए के पेड़ के नीचे फेंक कर फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
बाहर गए थे घरवाले, रात में हुआ विवाद
घटना की रात आरोपी रामप्रसाद पिता सुका राजभोपा उम्र 36 वर्ष के परिजन बाहर गए थे। रात में आरोपी ने मृतिका शाहबती से मोबाइल सुधरवाने के लिए 500 रुपए मांगे लेकिन पत्नी ने रुपए देने से इंकार कर दिया। इसी बात पर रविवार रात 9 बजे आरोपी का मृतका से विवाद हुआ और उसने गला घोंटकर शाहबति की हत्या कर दी। इस वारदात को छुपाने के लिए आरोपी ने महिला का शव पेड़ के नीचे फेंककर फरार हो गया। मृतका की एक चार साल की बेटी है।
पुलिस ने लगाई मुखबिरी, आरोपी गिरफ्तार
हत्या के मामले में आरोपी की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने निर्देश पर एडिश्नल एसपी के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी के लिए मुखबिरी लगाई। मुखबिर की सूचना मिलते ही आरोपी की घेराबंदी की और उसे ग्राम कुंडई के पास से गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   6 April 2021 5:56 PM IST