पत्नी मायके गई , ससुराल में जाकर साले का सिर फोड़ा

Wife went to her maternal home, went to her in-laws house and broke her brother-in-laws head.
पत्नी मायके गई , ससुराल में जाकर साले का सिर फोड़ा
अमरावती पत्नी मायके गई , ससुराल में जाकर साले का सिर फोड़ा

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  चिखलदरा थाना क्षेत्र के कुलंगणा ग्राम निवासी एजाज शाह इब्राहिम शाह (24) नामक युवक ने पुलिस में दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि उसकी बहन का विवाह अंजनगांवसुर्जी निवासी जाकीर शाह के साथ चार वर्ष पूर्व हुआ है। उसका जीजा कोई कारण न रहते हुए उसकी बहन के साथ हमेशा मारपीट करता रहता है, इस कारण वह पांच दिन पूर्व वह उसके घर मायके आ गई है। इस बात पर से जाकिर शाह ने फोन पर पहले धमकी देकर अपने दो अन्य साथियों के साथ आकर एजाज शाह को लाठी से बेदम पिटकर घायल कर दिया। इस हमलें में एजाज शाह का सिर फूट गया। चिखलदरा पुलिस ने जाकीर शाह व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ धारा 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   7 Sept 2022 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story