जंगली हाथियों ने किसान के घर में घुसकर मचाया उत्पात

Wild elephants broke into the farmers house and created chaos
जंगली हाथियों ने किसान के घर में घुसकर मचाया उत्पात
धान और चावल को कर दिया तहस-नहस  जंगली हाथियों ने किसान के घर में घुसकर मचाया उत्पात

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली).  बुधवार की रात तहसील के बोरटोला गांव के खेत परिसर में दो मकानों को क्षति पहुंचाने के बाद जंगली हाथियों के झुंड ने गुरुवार की रात नवेझरी गांव में प्रवेश किया। यहां भी हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। गांव के दो घरों में प्रवेश करते हुए हाथियों ने दोनों मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही इसी गांव निवासी बालसिंह तोफा नामक किसान के घर में प्रवेश करते हुए घर में रखी सभी सामग्री को तहस-नहस कर दिया। इस घटना से नवेझरी के ग्रामीणों मंे दहशतपूर्ण माहौल बना हुआ है। शुक्रवार की सुबह वनविभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया। यहां बता दें कि, ओड़िशा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हाथियों द्वारा किसी न किसी नुकसान की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

बुधवार की रात कुरखेड़ा तहसील अंतर्गत और आरमोरी तहसील के देलनवाड़ी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले बोरटोला गांव के खेत परिसर में प्रवेश करते हुए जंगली हाथियों ने गोमीबाई सीताराम परसा और दामोधर सीमाराम परसा नामक किसानों के मकान को क्षति पहुंचाई थी। घटना को अंजाम देने के बाद जंगली हाथियों ने गुरुवार, 29 दिसंबर की रात कुरखेड़ा तहसील के अंगारा-नवेझरी क्षेत्र में प्रवेश किया। हाथियों ने नवेझरी गांव में प्रवेश करते हुए िफर एक बार फर दो मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी गांव निवासी बालसिंह तोफा के घर में भी हाथियों ने प्रवेश किया। हाथियों ने बालसिंह तोफा के घर में रखी सभी सामग्री समेत चावल और धान के बोरे को भी तहस-नहस कर दिया। उत्पात के पूर्व ही जंगली हाथियों के गांव में प्रवेश करने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने अपने घर छोड़ दिए थे। पूरी रात नागरिकों ने दहशत के बीच काटी। इस बीच शुक्रवार की सुबह वनविभाग की टीम ने नवेझरी में पहुंचकर नुकसान का पंचनामा किया। नुकसानग्रस्त किसानों को तत्काल वित्तीय मदद देने के साथ जंगली हाथियों के झुंड को क्षेत्र से तत्काल खदेड़ने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है। 

Created On :   31 Dec 2022 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story