- Home
- /
- खेत में वन्यजीव का शिकार, नौ आरोपी...
खेत में वन्यजीव का शिकार, नौ आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। वनविभाग की टीम ने सावली तहसील के उपक्षेत्र व्याहाड, नियतक्षेत्र समदा निवासी महादेव सावजी पोहनकर के घर की तलाशी ली तो जंगली पशु भेकर (हिरण प्रजाति) का पकाया हुआ मांस मिला। वनविभाग की टीम ने पंचनामा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से सभी 9 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों से की गई पूछताछ से वनविभाग की टीम को ज्ञात हुआ है कि समदा निवासी अंजनाबाई भांडेकर के खेत क्रं. 1042 के खेत में संबंधितों ने 17 नवंबर को जंगली जानवर का शिकार किया। ज्ञात हो कि जिले में स्थित ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के जंगली जानवर अनेकों बार आस पास की रिहायशी बस्ती और खेतों में भटककर अथवा हिंसक जानवरों से जान बचाकर चले जाते है। ऐसे जानवर का शिकार कर उसे खाने वाले शौकीनों का शिकार हो जाते है।
सावली तहसील के सामदा निवासी महादेव पोहनकर (31), सिध्दार्थ रामटेके (30), राकेश भोयर (25), अमेाल खेवले (33), गिरीधर रामटेके (41), श्रावण शेंडे (46), रामदास भोयर (48), योगेश साखरे (24) और श्रावण साखरे (65) ने मिलकर खेत में जानवर का शिकार किया और उसका मांस पकाकर खाने के लिए महादेव के घर जमा हुए थे। वनविभाग की टीम ने पंचनामा कर मांस जब्त कर आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत मामला पंजबध्द कर आज 19 नवंबर की सुबह 11 बजे आरोपियों को गिरफ्तार कर सावली न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को 2 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई विभागीय वनाधिकारी प्रशांत खाडे, सहायक वनसंरक्षक तेंदू एन.जे. चौरे के मार्गदर्शन में सावली के प्रादेशिक वनपरिक्षेत्र अधिकारी वी.एन. राजुरकर और टीम ने की है।
Created On :   20 Nov 2022 6:05 PM IST