हिंदू राष्ट्र के ध्येय को गति देने पर करेंगे मंथन  

Will brainstorm to give impetus to the cause of Hindu Rashtra
हिंदू राष्ट्र के ध्येय को गति देने पर करेंगे मंथन  
गोवा में 12 से अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन “दशम’  हिंदू राष्ट्र के ध्येय को गति देने पर करेंगे मंथन  

डिजिटल डेस्क, अमरावती। हिंदू राष्ट्र का ध्येय लेकर विभिन्न क्षेत्रों में काम किया जा रहा है जो सर्व समावेशी है। इस ध्येय को आगे बढ़ाने के लिए गोवा में 12 से 18 जून तक राष्ट्रीय सम्मेलन में मंथन किया जाएगा। हिंदू राष्ट्र बनाने और उसके कार्यन्वयन के प्रस्ताव को पारित कर संविधान में जोड़ने की सूचना दी जाएगी। हिन्दू सम्मेलन में देशभर के एक हजार प्रतिनिधि और 45 संगठन शामिल होने का अनुमान है। यह बात हिंदू जनजागृति समिति के नीलेश टवलारे ने दी। वह मंगलवार 7 जून को रामगिरी होटल में आयोजित पत्र-परिषद में बोल रहे थे। इस दौरान सनातन संस्था के योगेश मालोकर व हिंदू विधिज्ञ परिषद की अधिवक्ता प्राजक्ता जामोदे उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि यदि हिन्दुओं को मुसलमान पसंद नहीं हैं तो वह भारत छोड़कर चले जाएं। 

कश्मीर के बाद अब भारत से बाहर निकालने की धमकी दी जा रही है। शरीयत में हस्तक्षेप के नाम पर समान नागरिक संहिता कानून का विरोध नहीं चलेगा। एक ओर भारत में रहने पर खुद को अभियान बताते हो और दूसरी तरह भारत संविधान के कानूनों का इस्लाम की ढाल बनाकर विरोध करते हो।  सम्मेलन में अमरावती से शिवधारा आश्रम के संतोषकुमार महाराज, रामप्रिया फाउंडेशन की सुश्री रामप्रिया माई, रुक्मिणी वल्लभ पीठाधीश जगदगुरु राजराजेश्वर माऊली महाराज, पतंजलि योगपीठ के संस्थापक सदस्य चंद्रकुमार (लप्पी) जाजोदिया आदि उपस्थित रहेंगे।

 

Created On :   8 Jun 2022 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story