कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगा: स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन

 कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगा: स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। नए साल में कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी उत्साहित हैं। ऐसे समय में जब भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को शुरू करने जा रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि लोग टीके के बारे में किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। वर्धन ने यहां एक सरकारी अस्पताल में ड्राई रन की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करें। टीका परीक्षण में हमारा मुख्य मापदंड सुरक्षा और प्रभावकारिता है, इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

 

दिल्ली में, मॉक-ड्राइव का संचालन तीन स्थानों पर किया जा रहा है। शाहदरा में सरकार द्वारा संचालित गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दरियागंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, और द्वारका में निजी वेंकटेश्वर अस्पताल। इसी दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि  "कोरोना वैक्सीन जैसी दिल्ली में फ्री होगी क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगा"। इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फ्री होगा।  


 

Created On :   2 Jan 2021 6:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story