नागपुर को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करेंगे

Will develop Nagpur as an export hub
नागपुर को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करेंगे
बैठक नागपुर को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करेंगे

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  जिलाधीश विमला आर ने कहा कि, नागपुर देश क हृदय स्थल है। परिवहन सुविधा व अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को देखते हुए नागपुर को  एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित  करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उद्योग भवन में एक दिवसीय एक्सपोर्ट्स कॉनक्लेव का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधीश विमला आर बोल रही थीं। मिहान के विकास आयुक्त डॉ. वी. सरमन, विदर्भ इकोनॉमिक डेवलपमेंट ऑफ काउंसिल  (वेद) के अध्यक्ष  शिवकुमार राव,  विदर्भ इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश राठी, उद्योग सह-संचालक ए.पी. धर्माधिकारी, मिहान के मुख्य व्यवस्थापक संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

अपार संभावनाएं हैं
उन्होंने कहा कि, मिहान व अन्य क्षेत्रों का तेजी से विकास हो रहा है। आधारभूत सुविधा, परिवहन के साधन व उद्योग वृद्धि के लिए  पोषक माहौल होने से  उत्पादक  अपना माल विश्व में भेज सकते हैं। सभी क्षेत्र के व्यवसायियों के लिए अच्छा अवसर है। नागपुर में अपार संभावनाएं हैं। उद्योग सह-संचालक ए.पी. धर्माधिकारी ने कहा, शासन की नीति उद्योग व निर्यात के लिए  अनेक अवसर लेकर आ रही है। वेद  के अध्यक्ष  शिवकुमार राव ने ‘पोटेंशियल फॉर एक्सपोर्ट्स फ्रॉम विदर्भा’ विषय पर प्रकाश डाला।  लेखापाल वरुण विजयवर्गी व पी.ए. बामणे ने भी अपने विचार रखे।
 

Created On :   25 Sept 2021 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story