धनगर समाज को न्याय दिलवाने के लिए लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई : पटोले

Will fight a battle across the borders to get justice for Dhangar society: Patole
धनगर समाज को न्याय दिलवाने के लिए लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई : पटोले
अमरावती धनगर समाज को न्याय दिलवाने के लिए लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई : पटोले

डिजिटल डेस्क, अमरावती |  भगवान श्रीराम ने वनवास के दौरान छोटे-छोटे वर्ग को एकत्र कर वानर सेना के माध्यम से रावण का नाश कर दिया। अब यह अपना वनवास का अंतिम चरण है, अब धनगर समाज को न्याय दिलाने के लिए आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। धनगर समाज मांगने वाला नहीं बल्कि देना वाला है। भाजपा ने समाज को गुमराह किया है। यह विचार  कांग्रेस कमेटी के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने व्यक्त किए। वह संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में धनगर समाज के कार्यकर्ता परिषद की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। 

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजीभाई देसाई, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुनील देशमुख, प्रदेश महासचिव देवानंद पवार, रामविजय बुरंगले, विधायक बलवंत वानखडे, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, हरि मोहोड, धनगर समाज कार्यकर्ता परिषद के स्वागताध्यक्ष एड. दिलीप एडतकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रदेशाध्यक्ष पटोले ने कहा कि जातिनिहाय आरक्षण हुआ तो आरक्षण मांगने की जरूरत नहीं है। मेरे विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में इसका प्रस्ताव भी पारित हुआ लेकिन 2021 में कोरोना के कारण जनगणना नहीं हो पाई। पालकमंत्री डॉ. ठाकुर ने कहा कि धनगर समाज ने हमेशा हमारा साथ दिया है। यह एक मेहनती, ईमानदारी और प्रेम करने वाला समाज है। हम आपके और आपके संघर्ष के साथ हैं। एड. एडतकर ने कहा कि 2014 के चुनाव में देवेंद्र फडणवीस ने धनगर समाज को आरक्षण देने की घोषणा की थी। विधानसभा की कैबिनेट में धनगर समाज का मुद्दा पास करवाने का आश्वासन दिया लेकिन आरक्षण नहीं मिला। संचालन अभिजीत इंगले और आभार प्रदर्शन मल्हार सेना के उप सरसेनापति उमेश घुरडे ने किया।
 
हिंदुओं से दूरी कम करने का प्रयास 
विशेष बात यह है कि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के दो दिवसीय चिंतन शिविर में भी यह विषय सामने आया था कि हिंदुओं के भगवान, त्यौहार से दूरी होने की वजह से कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो रहा है। हम किसी भी धर्म के विरोध में नहीं है इसलिए हिंदुओं से दूरी को कम करें।
 
 

Created On :   4 Jun 2022 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story