कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण देगी भाजपाई मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा

Will invite the third wave of Corona: Jan Ashirwad Yatra of BJP ministers
कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण देगी भाजपाई मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा
शिवसेना प्रवक्ता का आरोप  कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण देगी भाजपाई मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने प्रदेश में भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर निशाना साधा है। राऊत ने कहा कि भाजपा की ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा कोरोना महामारी की तीसरी लहर को निमंत्रण है।  पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दी है। लेकिन भाजपा के मंत्रियों की ओर से जानबूझकर महाराष्ट्र को मुश्किल में डालने के लिए ‘जन आशीर्वाद’यात्रा शुरू की गई है।  राऊत ने कहा कि ‘जन आशीर्वाद’यात्रा में जिस तरीके से राजनीतिक भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है। यह एक प्रकार से कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण है। राऊत ने कहा कि भाजपा को संयम बरतना चाहिए। केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में महाराष्ट्र से चार नए मंत्री बनाए गए हैं। जिसमें से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने बीड़, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने पालघर और केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल पाटील ने गत 16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की है।

क्यों नहीं दिखी थी पोहरादेवी मंदिर की भीड़ः मुनगंटीवार 
राऊत के बयान पर भाजपा के पूर्व मंत्री तथा विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने पलटवार किया है। मुनगंटीवार ने कहा कि भाजपा के ‘जन आशीर्वाद’यात्रा से शिवसेना को जनता के आशीर्वाद से दूर होना पड़ेगा। इसी डर के कारण राऊत इस तरह का बयान दे रहे हैं। मुनगंटीवार ने पूछा कि मंत्रालय में भीड़ होने, राकांपा के पुणे के कार्यालय के उद्धाटन, शिवसेना के तत्कालीन वन मंत्री संजय राठोड द्वारा वाशिम के पोहरादेवीमंदिर पर शक्ति प्रदर्शन करने से कोरोना महामारी नहीं फैलती थी ?

Created On :   18 Aug 2021 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story