- Home
- /
- सड़कों का न हुआ निर्माण तो नहीं...
सड़कों का न हुआ निर्माण तो नहीं करेंगे मतदान

डिजिटल डेस्क, चांदुर बाजार (अमरावती)। तहसील के शिरजगांव बंड में सड़कों की दुर्दशा हुई है। यहां के ग्रामवासी लंबे समय से खस्ताहाल सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। सड़कों की मरम्मत करने की मांग को लेकर अनेक बार ज्ञापन देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए ग्रामवासियों में अाक्रोश है। ग्रामवासियांे द्वारा अब तुरंत सड़कें बनाने की मांग की जा रही है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगामी सभी चुनावों में मतदान पर सामूहिक बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है। जिसके लिए गांव में जगह-जगह फलक लगाकर प्रशासन को पूर्व सूचना दी जा रही है। शिरजगांव बंड तहसील का सबसे आबादीवाला गांव है।
शहर को जोड़ने वाले दो मुख्य मार्ग की सड़कें बुरी तरह खस्ताहाल हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे पड़ने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि पूर्व राज्य मंत्री वसुधा देशमुख इसी ग्राम के निवासी हैं। फिलहाल यहां के जिप सर्कल पर राज्यमंत्री बच्च्ू कडू के प्रहार संगठन की सत्ता है। जी.सी.टोम्पे चौक से शिरजगांव बंड आॅटो स्टैंड तथा शिव ढाबा से शिरजगांव बंड आॅटो स्टैंड यह दोनों सड़कें बदहाली का शिकार हुई है। 15 दिनों के भीतर दोनों सड़कों का डामरीकरण या फिर कांक्रीटीकरण करने की मांग ग्रामवासियों ने की है। जब तक दोनों सड़कों की मरम्मत नहीं की जाती तब तक सभी चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी ग्रामीणों ने दी है तथा मरम्मत का कार्य पूरा न करने पर तहसील कार्यालय के सामने जनआंदोलन करने की तैयारी भी ग्रामवासियों ने दर्शाई है।
Created On :   25 Feb 2022 5:36 PM IST