जिले की खनिज संपदा का उपयोग कर रोजगार निर्माण को देंगे बढ़ावा

Will promote employment generation by using the mineral wealth of the district
जिले की खनिज संपदा का उपयोग कर रोजगार निर्माण को देंगे बढ़ावा
मुनगंटीवार ने कहा जिले की खनिज संपदा का उपयोग कर रोजगार निर्माण को देंगे बढ़ावा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर जिला खनिज संपदा से समृद्ध है। गौण खनिज से राज्य को मिलनेवाला सबसे अधिक राजस्व अपने जिले से है। खनन विभाग के चंद्रपुर प्रादेशिक कार्यालय के अंतर्गत चंद्रपुर, गड़चिरोली और यवतमाल इन जिलों का समावेश होता है। 
कोयला, चूना पत्थर, लोहे के अलावा, तांबा यह एक नीतिगत खनिज होकर देश की अर्थव्यवस्था में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। विशेष रूप से चंद्रपुर जिले में लगभग 11 करोड़ टन तांबा उपलब्ध होने का अनुमान है। इसलिए जिले की खनिज संपदा का उपयोग कर रोजगार निर्मिती को बढ़ावा देने की योजना बनाई जाएगी, यह बात सांस्कृतिक कार्य, मत्स्य व्यवसाय मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कही।

जिलाधिकारी कार्यालय में भूविज्ञान व खनन संचालनालय अंतर्गत प्रादेशिक कार्यालय की समीक्षा बैठक में वे बोल रहे थे।  इस समय निवासी उपजिलाधिकारी विशालकुमार मेश्राम, जिला खनिकर्म अधिकारी सुरेश नैताम, भूवैज्ञानिक निखिल अपराजीत, ओंकारसिंह भोंड, अमोल कलसकर, विद्या खरवडकर, अलका खेडकर, डा. मंगेश गुलवाडे, अंजली घोटेकर आदि उपस्थित थे। पालकमंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि, पृथ्वी के गर्भ में स्थित अमूल्य खनिज संपदा का पता लगाना, उसकी सीमा में खनन करना व इस माध्यम से मानव विकास कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखना जरूरी है। जिले के इस खनिज संसाधनों का विकास और रोजगार निर्मिती की दृष्टि से निश्चित उपयोग किया जाएगा। इसके लिए जिले के नागरिकों के लिए प्रशिक्षण की योजना बनाई जाए। जिले में विभिन्न प्रकार की चट्टानों का उपयोग निर्माण सामग्री के लिए किया जा सकता है।

  इस संबंध में कार्ययोजना तैयार की जाए। जिले की खनिज संपदा के संबंध में मंत्री/सचिव स्तर पर जल्द ही बैठक लेकर जिले की नीति पर निर्णय लिया जा सकेगा। इसके लिए खनन विभाग के शासन निर्णय, धारा, नियम, क्या परिवर्तन अपेक्षित है, इसके बारे में संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध की जाए। साथ ही खनिज संपदा का अध्ययन करने के लिए विभिन्न स्थानों पर जाकर नोट्स बनाएं, यह सूचना पालकमंत्री ने दी। इस समय इंडियन ब्यूरो ऑफ माइनिंग के अनुसार नीलामी की क्या प्रक्रिया है, इसकी दरें कैसे निर्धारित की जाती है, लोह खनिज तैयार होने की प्रक्रिया क्या है, सर्वेक्षण करने में कितना समय लगता है, कोई खनन योजना कैसी प्रस्तुत की जाती है, खनन योजना आदि के नियमों के बारे में जानकारी ली।

Created On :   15 Oct 2022 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story