उचित समय पर देंगे राऊत के आरोपों का जवाबः फडणवीस

Will reply to Rauts allegations at appropriate time: Fadnavis
उचित समय पर देंगे राऊत के आरोपों का जवाबः फडणवीस
आरोप-प्रत्यारोप उचित समय पर देंगे राऊत के आरोपों का जवाबः फडणवीस

 डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने शिवसेना सांसद संजय राऊत की ओर से लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। मंगलवार को पाटील ने कहा कि राऊत के आरोप मतलब खोदा पहाड़, निकला चूहा वाली हालत है। यदि राऊत के पास भाजपा के नेताओं से जुड़ा हुआ कोई सबूत है तो वह जांच एजेंसियों को सौंप दें। यदि जांच एजेंसियां कोई कार्रवाई नहीं करती हैं तो वह अदालत में जाएं। भाजपा राऊत को खोखली धमकी से डरने वाली नहीं है। जबकि विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राऊत के आरोपों का जवाब उचित समय पर दिया जाएगा।

ठाकरे सरकार मेरी व मेरे परिवार की जांच जरूर करें- सोमैया 
राऊत की ओर से लगाए गए आरोपों को लेकर पूर्व भाजपा सांसद सोमैया ने राज्य सरकार को जांच की चुनौती दी है। सोमैया ने कहा मैं और मेरा परिवार किसी भ्रष्ट और गलत देनलेन में सहभागी नहीं हुआ है। साल 2017 में शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए मेरी पत्नि के खिलाफ इसी तरह के आरोप लगाए गए थे। अब उसी भवन निर्माता का नाम लेकर मेरे बेटे के खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं। सरकार मेरे खिलाफ लगे आरोपों की जांच कराए। सोमैया ने कहा कि ठाकरे सरकार ने मेरे खिलाफ अभी तक 10 मामले दर्ज किए हैं। और 3 मामले दर्ज होने वाले हैं। इसके बाद मैं अब नई जांच के लिए भी तैयार हूं। सोमैया ने कहा कि राऊत ने कोविड सेंटर के भ्रष्टाचार में मेरे आरोपों को लेकर उनके प्रवीण राऊत और सुजीत पाटकर से संबंध के बारे में एक शब्द नहीं बोला। 

सरकार उनकी, करा लें जांच- मुनगंटीवार 
भाजपा के पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राऊत मेरे खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। यदि उन्हें कारपेट (कालिन) चाहिए तो मैं उसके मालिक का नंबर देता हूं। वह अपने पोते के जन्म दिन के मौके पर कारपेट बिछवा दें। पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच अपनी सरकार से करवा लें।

मैं हर जांच के लिए तैयार हूं- कंबोज 
भाजपा नेता मोहित कंबोज ने कहा कि मैं राऊत की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के लिए तैयार हूं। मैं सभी जांच का जवाब दूंगा। कंबोज ने कहा कि राऊत के व्यवसायिक भागीदार प्रवीण राऊत के एक व्यक्ति करीबी ने दबाव बनाकर 175 एकड़ जमीन मुंबई के मशहूर बिल्डर को बेच दी है। 5 हजार करोड़ की परियोजना की जमीन को केवल 1500 करोड़ रुपए में बेच दिया गया। इसमें प्रवीण राऊत को 750 करोड़ रुपए मिले थे। लेकिन संजय राऊत बताएं कि इसमें उन्हें कितने रुपए मिले हैं। इस संबंध में एसीबी में शिकायत हुई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब मैं आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) से इस मामले की शिकायत करूंगा। कंबोज ने कहा कि राऊत बताएं कि उनका ग्रैंड हयात होटल से क्या संबंध है? राऊत बताएं कि देश का सबसे बड़ा स्मगलिंग रैकट चलाने के आरोप राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा साल 2017 में गिरफ्तार किए जा चुके कारोबारी राजकुमार गुप्ता और वंदना गुप्ता से उनके क्या संबंध हैं। कंबोज ने कहा कि गुप्ता परिवार मुंबई में अवैध तरीके से जमीन खरीदते हैं। राऊत को बताना चाहिए कि उन्हें एक सौदे में 3 करोड़ रुपए में कितना हिस्सा लिया था? 

राऊत धीरे-धीरे और तथ्य सामने लाएंगे- मलिक
राकांपा के प्रवक्ता तथा प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि राऊत ने पूर्व की फडणवीस सरकार का हरियाणा कनेक्शन उजागर किया है। मलिक ने कहा कि फडणवीस सरकार में सबसे अधिक घोटाला आईटी विभाग में हुआ था। राऊत ने कुछ तथ्य सामने लाए हैं। वह धीरे-धीरे आगे दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे। मलिक ने कहा कि सोमैया के भ्रष्टाचार की जांच यदि ईडी नहीं करेगी तो राज्य सरकार की ईओडब्ल्यू करेगी। 

राज्य सरकार करें कार्रवाई- नाना पटोले 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राऊत की ओर से लगाए गए आरोपों बेहद गंभीर हैं। सरकार को जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पटोले ने कहा कि राऊत ने ईडी पर बिल्डरों से 300 करोड़ रुपए के वसूली का आरोप लगाया है। ऐसे में सवाल उठता है कि ईडी ने बिल्डरों से 300 करोड़ रुपए वसूलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिया है क्या? 
 

Created On :   15 Feb 2022 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story