मिहान को गति देने गडकरी की लेंगे मदद : डाॅ. राऊत

Will take Gadkaris help to speed up Mihaan: Dr. Raut
मिहान को गति देने गडकरी की लेंगे मदद : डाॅ. राऊत
मिहान को गति देने गडकरी की लेंगे मदद : डाॅ. राऊत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने  मिहान में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नई दिल्ली व मुंबई में ‘एडवांटेज विदर्भ’ की तर्ज पर उद्योग सम्मेलन होने की जानकारी दी है। निवेशकों को क्या सुविधा दी जाएगी, यह भी सुनिश्चित करने को कहा। सफल हुए प्रकल्पों का अध्ययन कर जरूरी सुझाव देनेे को कहा। मिहान के लिए जरूरी 133 केवी विद्युत केंद्र के जगह की समस्या का निपटारा दस दिन में करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मिहान प्रोजेक्ट काे गति देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की मदद ली जाएगी। 

कामकाज का जायजा लिया
पालकमंत्री डॉ. राऊत ने मिहान में बैठक लेकर प्रकल्प के कामकाज का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधीश रवींद्र ठाकरे, महाराष्ट्र एयरपोर्ट विकास तकनीक कंपनी के (एमएडीसी) तकनीकी सलाहगार  सुभाष चहांदे, मुख्य अभियंता एस. के. चैटर्जी, मार्केटिंग मैनेजर योगेश धारकर, जनसंपर्क अधिकारी दीपक जोशी, नागपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ संचालक आबीद रूही, विद्युत सलाहगार केशवराव इंगोले, मिहान एसईजेड के विशेष अधिकारी दिनेश नानल, दीपक कुमार, श्री. भंडारी, मिहान इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के मनोहर भोजवानी, ऊर्जा विभाग व जिलाधीश कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे। 

अभ्यास गट बनेगा
मिहान प्रकल्प को गति देने के लिए जरूरी सभी विकल्पों का अध्ययन करने के लिए एक अभ्यास गट बनेगा।  हैदराबाद, मुंब्रा, इंदोर, विशाखापट्टणम व देश में जहां-जहां ऐसे प्रोजेक्ट हैं, वहां जाकर किए गए उद्योगों का अध्ययन किया जाएगा। पालकमंत्री ने मिहान को गति देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, पूर्व नागरी उड्डयण मंत्री प्रफुल्ल पटेल की उपस्थिति में नई दिल्ली में बैठक आयोजित करने की जानकारी दी। 

हर पंद्रह दिन में बैठक 
पालकमंत्री डॉ. राऊत ने मिहान में उद्योग समूह बढ़ाने के लिए जागतिक व राष्ट्रीय स्तर पर विविध शहरों के व्यापारी संगठनों से चर्चा करने को कहा। मिहान प्रोजेक्ट पर हर पंद्रह दिन में बैठक लेने के आदेश अधिकारियों को दिए। 

Created On :   15 Jun 2021 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story