- Home
- /
- एमएलसी चुनाव में सभी उम्मीदवारों को...
एमएलसी चुनाव में सभी उम्मीदवारों को जितवाएंगे

डिजिटल डेस्क, अमरावती । विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के चुनाव में इस बार हम महाविकास आघाड़ी के सभी उम्मीदवारों को जिता कर लाएंगे। चुनाव में कई बार हम कम भी पड़ जाते हैं। राज्यसभा चुनाव में भले ही महाविकास आघाड़ी के प्रदर्शन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन उसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा। यह स्थिति तब है जब हमनें ईडी और खरीद फरोख्त के बिना काम किया। यह बात राकांपा की नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कही।
वे सरकारी विश्राम गृह में पत्र-परिषद में पत्रकारों के सवाल पर जवाब दे रहीं थीं। इस अवसर पर राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, जिलाध्यक्ष सुनील वरहाडे, राकांपा शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, डॉ. गणेश खारकर, राकांपा नेता सलील देशमुख, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की महाराष्ट्र महिला प्रभारी सुलेखा ठाकरे प्रमुख रूप से उपस्थित थीं। सांसद सुले ने मंगलवार को सुबह अंबादेवी के दर्शन किए। इसके बाद वह शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुईं। सांसद सुले ने कहा कि कई बार हमें हार का सामना भी करना पड़ता है। यदि हमें नकारा जाता है तो हम उसे भी स्वीकार करते हैं। राज्यसभा चुनाव के बाद मैंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन को लेकर उन्हें बधाई भी दी। किन्तु यह याद रखना होगा कि हमने अपना प्रदर्शन एम.ईडी अर्थात मनी (पैसा) और ईडी के बिना किया है।
Created On :   15 Jun 2022 2:25 PM IST