गोसीखुर्द योजना पर सीएम की अधिकारियों के साथ, कहा- जल्दी पूरी होगी योजना

With the CM officials on the Gosikurd scheme, said - the plan will be completed soon
गोसीखुर्द योजना पर सीएम की अधिकारियों के साथ, कहा- जल्दी पूरी होगी योजना
गोसीखुर्द योजना पर सीएम की अधिकारियों के साथ, कहा- जल्दी पूरी होगी योजना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गोसीखुर्द परियोजना को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की दृष्टि से महत्वूर्ण गोसीखुर्द राष्ट्रीय परियोजना के कामों को पूरा करने के लिए अगली कार्यवाही तत्काल करें। जिससे सिंचाई की समस्या का समाधान हो सकेगा।
 
मुख्यमंत्री ने गोसीखुर्द राष्ट्रीय परियोजना, विदर्भ सिंचाई विकास महामंडल और कोंकण सिंचाई विकास महामंडल के तहत आने वाली परियोजनाओं की मौजूदा स्थिति में आने वाली समस्याओं और उसको पूरा करने के संबंध में बैठक की। बैठक मेंगोसीखुर्द परियोजना को पूरा करने के लिए आने वाली मुश्किलों और पुनर्वसन के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने गोसीखुर्द परियोजना प्रभावितों की समस्याओं के निपटारे के लिए जलसंसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयकुमार गौतम को विभागीय आयुक्त के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। जबकि प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने कहा कि राज्य में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्राथमिकता तय की जाए। जिससे आने वाले तीन से चार सालों में परियोजनाओं को पूरा किया जा सके। जिससे राज्य में सिंचाई क्षेत्र बढ़ सके।

 

Created On :   13 Jan 2021 5:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story