ओबीसी रोस्टर खत्म होने से बदलेगा जिप चुनावों का समीकरण

With the end of OBC roster, the equation of zip elections will change
ओबीसी रोस्टर खत्म होने से बदलेगा जिप चुनावों का समीकरण
16 सीटें हो रहीं रिक्त ओबीसी रोस्टर खत्म होने से बदलेगा जिप चुनावों का समीकरण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आगामी वर्ष फरवरी में अमरावती जिला परिषद के स्थानीय चुनाव होंगे। किंतु इन चुनावों से पहले पुर्नरचना के चलते कई इच्छुक व पुराने सदस्यों की उम्मीदों को झटका लगने की आशंका है। जिला परिषद में कुल 59 सर्कल है। जिनमें से 12 सर्कल अनुसूचित जाति, 11 सर्कल अनुसूचित जनजाति, अोबीसी के लिए 16 सर्कल आरक्षित थी। जबकि 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के आरक्षित की गई थीं। किंतु इस बार ओबीसी प्रवर्ग को लेकर अब तक जिला परिषद के पास कोई स्पष्ट आदेश न होने की वजह से 16 आरक्षित सीटें रिक्त होने की बात कही जा रही है। इसी वर्ष सर्वोच्च न्यायालय द्वरा ओबीसी आरक्षण रोस्टर को खारिज कर दिया गया है। जबकि राज्य सरकार इस संदर्भ में अध्यादेश की दिशा में काम कर रही है।

पिछले 5 वर्षों में कई गांवों का पुनर्वसन भी किया गया है। विशेषकर अचलपुर, चंादुरबाजार, मोर्शी तहसीलों में पुनर्वसन किए गए है। इससे अनेक सर्कल की जनसंख्या में बदलाव हुए है। वहीं दर्यापुर, धारणी, चांदुरबाजार इन तहसीलों में पुनर्रचना भी की जानी है। जिसका सीधा असर आरक्षण प्रक्रिया पर पड़ेगा।  जिप चुनाव विभाग के अनुसार इस वर्ष कई निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं में बदलाव होने वाले हंै।  ऐसे में इस बार आरक्षण प्रक्रिया की प्रणाली में भी बदलाव की संभावना व्यक्त की जा रही है। महिलाओं के लिए संपूर्ण जिले में 50 प्रतिशत सीटंे पहले की तरह ही रिक्त रहेगी। किंतु इस बार किन सीटों पर महिलाओं को मौका मिलेगा। इसको लेकर स्थिति स्पष्ट होने में अभी एक माह का समय लगने की बात जिप चुनाव विभाग की ओर से कही जा रही है।  

Created On :   13 Nov 2021 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story