नकली दस्तावेजों की मदद से हड़पा प्लाट, मामला दर्ज

With the help of fake documents, plots were grabbed, case registered
नकली दस्तावेजों की मदद से हड़पा प्लाट, मामला दर्ज
नकली दस्तावेजों की मदद से हड़पा प्लाट, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क,नागपुर। फर्जी दस्तावेजों की मदद से प्लॉट हथियाने का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में महिला सहित दो लोगों ने सोसायटी अध्यक्ष को धमकाया है। मानकापुर थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।  बेझनबाग निवासी धनराज भिमटे (43) गवर्नमेंट एंड पब्लिक सेक्टर को-ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष हैं। उनकी सोसायटी के तहत डाले गए मौजा गोधनी स्थित ले-आउट में प्लाट नंबर 92 मोहम्मद अफजल सुलेमान के नाम पर है, जिसके चलते प्लॉट का मोजमाप किया जा रहा था।

इस बीच आरोपी मोहम्मद अलीम मोहम्मद यूसुफ (50) सदर, रंगूताई चिंतामन सावरकर (66) गोरेवाड़ा निवासी ने धनराज के कार्य में बांधा उत्पन्न की और गाली-गलौज कर उसे वहां से भगा दिया। आरोपियों ने 28 नवंबर 2020 के पूर्व फर्जी दस्तावेजों की मदद से प्लॉट हथिया लिया और इस पर अपना अधिकार जताया, जिससे मामला थाने पहुंचा। जांच-पड़ताल के बाद दस्तावेज फर्जी पाए जाने से बुधवार को उनके खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कfया गया है। 

Created On :   8 July 2021 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story