- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- With the help of friends, the woman blackmailed the agent and robbed him
दैनिक भास्कर हिंदी: साथियों की मदद से युवती ने एजेंट को ब्लैकमेल कर लूटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आपराधिक गिरोह में सक्रिय एक युवती ने एक एजेंट को साथियों की मदद से पहले अगवा किया और उसकी नग्न अवस्था में फोटो निकाली तथा ब्लैकमेल कर उससे बीस हजार रुपए लूट लिए। युवती और उसके साथियों के खिलाफ सोनेगांव थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
पीड़ित फॉरेस्ट सोसायटी निवासी सुजय श्रीपाद गोड़से (39) है। सुजय एडवाइजर है। निवेश के मामले में वह लोगों को सलाह देता है। गुरुवार को 20 वर्षीय युवती ने सुजय को फोन कर निवेश करने के लिए उसकी सलाह लेने कर्वे नगर में बुलाया। झांसे में आया सुजय जैसे ही कर्वे नगर पहुंचा, युवती उसे एक कमरे में ले गई। कुछ देर में तीन युवक वहां पहुंचे और उन्होंने सुजय को नग्न कर मोबाइल से उसके फोटो निकाले तथा फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे दोपहिया वाहन पर बिठाकर सोमलवाड़ा स्थित आईसीआईसीआई के एटीम सेंटर में ले गए। वहां एटीएम कार्ड छीनकर उसके खाते से बीस हजार रुपए निकाल लिए।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तनाव के बीच चीनी कंपनी के साथ महाराष्ट्र सरकार का 7600 करोड़ का करार
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in India: देश में मरीजों की संख्या 3 लाख के पार, 24 घंटे में 11,458 नए केस, 386 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के निजी लैब में 2200 रुपए में होगी कोरोना जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 प्रबंधन को लेकर महाराष्ट्र समेत चार राज्यों को जारी किया नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: 8 जिलों में कम हुए आरक्षण और मेडीगड्डा बैराज को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बनाई समितियां