सांसद निधि के बिना सांसदों की बढ़ी परेशानियां

Without MP fund, the problems of MPs increased
सांसद निधि के बिना सांसदों की बढ़ी परेशानियां
सांसद निधि के बिना सांसदों की बढ़ी परेशानियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सांसद निधि के बिना सांसदों को विविध परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। न तो विकास कार्यों में योगदान दे पा रहे हैं और न ही चिकित्सा सुविधाओं में योगदान दे पा रहे हैं। रामटेक के लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाने ने इस मामले को लेेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं के लिए तत्काल सांसद निधि उपलब्ध कराने का निवेदन किया है।

सांसद निधि पूर्ववत की जाए
गौरतलब है कि कोरोनाकाल में आर्थिक स्थिति प्रभावित होने के चलते प्रधानमंत्री ने देश में सांसद निधि को रद्द कर दिया है। इसके कारण सांसदों की सिफारिश पर होने वाले विविध विकास कार्य लंबित हैं। फिलहाल निधि नहीं होने के कारण सांसदों को निर्वाचन क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा के लिए सहयोग देने में दिक्कतें आ रही हैं। तुमाने ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि सांसद निधि पूर्ववत की जाए, साथ ही चिकित्सा सुविधाओं के लिए खर्च का प्रावधान किया जाए। 

लोगों की असमय हुई मौत
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश में चिकित्सा सेवा की स्थिति उजागर हो गई है। अस्पतालों के नामों पर केवल इमारतें तैयार की गई हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण व उपजिला अस्पताल में सुविधाएं नहीं हैं। अस्पतालों में योग्य उपचार नहीं होने से कई मरीजों की असमय मृत्यु हुई है। देश में हर राज्य में यह स्थिति है। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए चिकित्सा सेवा सुविधाओं की पूर्व तैयारी करना आवश्यक है। सांसद निधि के अभाव में सांसद इन मामलों में अपेक्षित सहयोग नहीं दे पा रहे हैं। 

 


 

Created On :   22 Jun 2021 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story