- Home
- /
- बगैर RTPCR मुंबई के लिए विमान में...
बगैर RTPCR मुंबई के लिए विमान में सवार नहीं हो सके यात्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) का एक आदेश उत्तरप्रदेश से महाराष्ट्र आने विमान यात्रियों पर भारी पड़ रहा है। बीएमसी के निर्देश के चलते शनिवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर मुंबई आने वाले यात्रियों को बैगर आरटी-पीसीआर टेस्ट के विमान में सवार नहीं होने दिया गया। विमान यात्रियों का कहना है की उन्हें पहले से यह सूचना नहीं दी गई थी। पर एयरलाइंस कंपनियों ने सरकारी आदेश का हवाला देते हुए बोर्डिंग पास देने से मना कर दिया।
गौरतलब है कि बीते 13 मई को बीएमसी ने सभी एयरलाइन कंपनियों को पत्र भेज कर सूचना दी कि देश के किसी भी हिस्से से मुंबई आने वाले विमान यात्रियों को बैगर कोरोना आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के विमान में सवार न होने दिया जाए। एयरलाईंस कंपनियां इसकी सूचना टिकट पर भी दे। पर इस आदेश से अनजान पहले से टिकट बुक कराने वाले विमान यात्री जब शनिवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुचे तो उन्हें रिपोर्ट के अभाव में बोर्डिंग पास देने से मना कर दिया गया। आजमगढ़ से वाराणसी एयरपोर्ट पहुचे लालजी राम मुंबई के समीप ठाणे में रहते हैं। शनिवार को उन्हें अपने पांच परिजनों के साथ इंडिगो की फ्लाईट से वाराणसी से मुंबई आना था पर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट न होने के चलते उन्हें विमान में सवार नहीं होने दिया गया। अंबरनाथ में रहने वाले गामा गुप्ता भी वारणसी से सपरिवार मुंबई आने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट पहुचे थे पर उन्हें भी विमान में सवार नहीं होने दिया गया। गुप्ता कहते हैं कि एयरलाइन कंपनी से पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। हमे यह नियम पता होता तो घर से एयरपोर्ट के लिए नहीं निकलते। इस नए नियम को लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल रहा। एयरपोर्ट पर टेस्ट की भी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे कुछ घंटों में रिपोर्ट मिल जाए।
एयरलाइंस कंपनियों की लापरवाही की खामियाजा भुगत रहे यात्री
मुंबई भाजपा के प्रवक्ता अजय सिंह के केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्विट कर इस मामले की जानकारी दी। सिंह ने कहा कि एयरलाईंस कंपनियों लोगों को बगैर सही जानकारी दिए टिकट बुक कर रही हैं और इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पहुंचने पर एन बोर्डिंग के वक्त सरकारी आदेश का हवाला देकर बोर्डिंग पास देने से इंकार किया जा रहा है। यदि यात्रियों को पहले से यह सूचना दी गई होती तो वे कोविड टेस्ट रिपोर्ट लेने के बाद एयरपोर्ट आते।
Created On :   15 May 2021 6:28 PM IST