बगैर ट्यूशन-कोचिंग के चमके कई सितारे, हासिल किए 95 % से अधिक नंबर

Without tuition-coaching student achieved more than 95 percent
बगैर ट्यूशन-कोचिंग के चमके कई सितारे, हासिल किए 95 % से अधिक नंबर
बगैर ट्यूशन-कोचिंग के चमके कई सितारे, हासिल किए 95 % से अधिक नंबर

दुष्यंत मिश्र, मुंबई। बोर्ड की परीक्षाएं पास करने का विद्यार्थियों पर इतना दबाव होता है कि वे हजारों रुपए मंहगे ट्यूशन पर फूंक देते हैं, लेकिन वसई इलाके में रहने वाले प्रथमेश शर्मा ने बिना ट्यूशन के ही 10वीं में 95 फीसदी अंक हासिल किए। ऐसा नहीं है कि प्रथमेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इस लिए उन्होंने ट्यूशन नहीं लगाया। विद्या विकासिनी इंग्लिश हाईस्कूल में पढ़ने वाले प्रथमेश ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कहा कि मैं स्कूल में पढ़ने के बाद वहीं चीजें ट्यूशन पर भी जाकर सीखने में वक्त नहीं गंवाना चाहता था। स्कूल की 6 घंटे की पढ़ाई के बाद मैं घर पर आकर उसे फिर से पढ़ लेता था। इससे स्कूल और ट्यूशन के बीच होने वाली भागदौड़ से मैं बच गया और पढ़ाई के लिए ज्यादा वक्त मिला। प्रथमेश की बहन आदिती शर्मा भी इसी साल 12वीं में बिना ट्यूशन के 88 फीसदी अंकों के साथ पास हुईं हैं।

प्रथमेश ही नहीं कांदिवली के पोइसर इलाके में रहने वाले अमन झा ने भी बिना ट्यूशन के 91 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। अमन ने बताया कि उसके पिता पुजारी हैं और मां घर संभालतीं हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि उन्हें ट्यूशन पढ़ा सके लेकिन बोरिवली के जेबी खोत हाईस्कूल में पढ़ने वाले अमन ने अपनी मेहनत के बल पर 91.20 फीसदी अंक हासिल किए। अमन आगे आईआईटी में पढ़ाई करना चाहते हैं। चारकोप से सेंट मेरीज हाईस्कूल में पढ़ने वाले जतिन गर्ग ने भी बिना ट्यूशन के 93 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

125 विद्यार्थियों को 100 फीसदी अंक
दसवीं की परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 125 है। हालांकि पिछले साल के 193 के मुकाबले यह काफी कम है। इस साल मुंबई के चार विद्यार्थियों ने 100 फीसदी अंक हासिल किया है। 100 फीसदी अंक हासिल करने वालों में डोंबिवली की श्रृतिका महाजन भी हैं। महाजन ने बताया कि मैंने पूरे साल नियमित पढ़ाई की। रोजाना एक घंटे गणित की पढ़ाई करती थी। इसके अलावा रोजाना एक घंटे क्लासिकल डांस का अभ्यास करती थी। इससे तनाव दूर करने में मदद मिलती थी। राज्य के कुल 21957 स्कूलों में से 4028 के सभी 100 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। इन्हीं स्कूलों में से एक है चारकोप इलाके में स्थित सेंट मेरी हाईस्कूल जिसमें पिछले 10 सालों से 10वीं कक्षा में कोई विद्यार्थी असफल नहीं हुआ है।   

Created On :   8 Jun 2018 7:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story