- Home
- /
- वोक्हार्ट को मनपा का झटका, कोविड...
वोक्हार्ट को मनपा का झटका, कोविड टीके की अतिरिक्त फीस लौटानी हाेगी

By - Bhaskar Hindi |23 July 2021 2:02 PM IST
वोक्हार्ट को मनपा का झटका, कोविड टीके की अतिरिक्त फीस लौटानी हाेगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड टीका के मामले में वोक्हार्ट अस्पताल शंकरनगर को मनपा ने झटका दिया है। कोविड टीका की अतिरिक्त शुल्क लौटाने के निर्देश मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी ने दिए हैं। शिवानी चौरसिया ने मनपा के स्वास्थ्य विभाग में वोक्हार्ट के विरुद्ध शिकायत की थी। आरोप था कि कोविड टीका की निर्धारित दर 780 के बजाय वोक्हार्ट अस्पताल की ओर से 1050 रुपए वसूले गए हैं। शिकायत के आधार पर अस्पताल को 24 जून 2021 को नोटिस दी गई थी। अस्पताल की और से नोटिस का उत्तर नहीं मिलने पर मनपा ने एकतरफा कार्रवाई करने की तैयारी की थी। लिहाजा अस्पताल प्रशासन ने अब अतिरिक्त शुल्क लौटाने का निर्णय मान्य किया है।
Created On :   23 July 2021 4:20 PM IST
Next Story