उन्नति मोटर्स में 31.44 लाख का घोटाला कर महिला एकाउंटेंट फरार

Woman accountant absconding after scam of 31.44 lakh in Unnati Motors
उन्नति मोटर्स में 31.44 लाख का घोटाला कर महिला एकाउंटेंट फरार
उन्नति मोटर्स में 31.44 लाख का घोटाला कर महिला एकाउंटेंट फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  टेका नाका स्थित उन्नति मोटर्स में महिला एकाउंटेंट लाखों रुपए का घोटाला कर फरार हो गई।  कपिल नगर थाने में महिला एकाउंटेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी महिला पूजा चव्हाण (28), रिपब्लिकन नगर, इंदोरा निवासी है। करीब तीन वर्ष से वह उन्नति मोटर्स की टेका नाका शाखा में कार्यरत थी। 23 सितंबर 2020 से 24 जून 2021 के बीच पूजा ने इस घोटाले को अंजाम दिया। 

प्रबंधन को गुमराह करती थी
उन्नति मोटर्स से वाहन खरीदने वाले ग्राहक पूजा जितनी रकम देते थे, उतनी रकम का उसे बिल देती थी, लेकिन कम्प्यूटर में ग्राहक से मिली रकम कम दर्शाती थी। कभी-कभी वह आधा पेमेंट ऑनलाइन और आधा ऑफलाइन िमलने का बताकर प्रबंधन काे गुमराह करती थी। ग्राहक रकम देकर वाहन बुक कर लेता था, लेकिन प्रबंधन ग्राहक से कम रकम िमलने के कारण ग्राहक के नाम पर वाहन बुक नहीं करता था, जिससे कई ग्राहक ने शो-रूम के चक्कर काटते थे। 

महाप्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज
प्रबंधन ने जब गबन की गई रकम पूजा को वापस करने के लिए कहा, तो वह रकम वापस करने में टालमटोल करने लगी।  जिससे मामला थाने पहुंचा। महाप्रबंधक विष्णु अग्रवाल (51) वर्ष की शिकायत पर प्रकरण दर्ज िकया गया है। इसकी भनक लगते ही पूजा फरार हो गई है। उप-निरीक्षक गोले मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं। 

करीब नौ माह चला यह खेल
ग्राहकों का कहना था कि, उन्होंने बराबर रकम दी है। इसका बिल भी उनके पास है। जब ग्राहक बार-बार प्रबंधक को बिल दिखाने लगे, तब प्रबंधन सतर्क हुआ। जांच-पड़ताल में पूजा का घोटाला उजागर हुआ। करीब नौ महीने के भीतर पूजा ने 31 लाख 44 हजार 780 रुपए घोटाला किया है।  

Created On :   28 Jun 2021 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story