एमडी ड्रग मामले में महिला आरोपी एक दिन की पुलिस रिमांड पर

Woman accused in MD drug case on one day police remand
एमडी ड्रग मामले में महिला आरोपी एक दिन की पुलिस रिमांड पर
पूछताछ जारी एमडी ड्रग मामले में महिला आरोपी एक दिन की पुलिस रिमांड पर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के गौस नगर परिसर में बुधवार 23 मार्च को पुलिस के छापे में पकड़े गए एमडी ड्रग मामले में गिरफ्तार महिला आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रकरण में मुख्य आरोपी शेख अवैश शेख नदीम (31) अभी भी फरार बताया जाता है। नागपुरी गेट के थानेदार पुंडलिक मेश्राम ने बताया कि, महिला आरोपी के घर पुलिस ने छापा मारा था। उसके घर से कुल 88 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुअा था, जिसकी कीमत 3 लाख के करीब है और नकद 2 लाख 43 हजार रुपए भी वहां से जब्त किए गए। यह ड्रग कहां से लाया गया, इसकी पूछताछ जारी है। यह ड्रग युवा पीढ़ी को बेचा जाता था। मुख्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। 
 

Created On :   25 March 2022 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story