महिला को चाकू मारकर खाया जहर, मौत

Woman ate poison by stabbing her, death
महिला को चाकू मारकर खाया जहर, मौत
पड़ोसी के घर में घुसा महिला को चाकू मारकर खाया जहर, मौत

डिजिटल  डेस्क, नागपुर। पड़ोसी को घर में घुसकर चाकू मारने वाले आरोपी ने पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी भारत अंडेलकर, दिघोरा, भिवापुर निवासी है।  पेट, कमर व गर्दन पर किया था हमला : पुलिस के अनुसार भिवापुर थाने से करीब 2 किमी दूर दिघोरा में गत 13 फरवरी को पूर्णिमा कुंभकरण सतीबावणे (37),  वार्ड क्र.-2 दिघोरा के घर में उसे अकेला पाकर आरी मांगने के बहाने घुसा था। महिला जब आरी लाने गई तो आरोपी ने  पीछे से महिला की गर्दन पकड़कर चाकू से पेट, कमर व गर्दन पर हमला कर किया था। आरोपी ने ‘तू मुझसे बात नहीं करती, मैं तुझे जिंदा नहीं छोडूंगा’ करते हुए हमला किया था। आरोपी के खिलाफ महिला ने भिवापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज करने के बारे में मालूम होते ही आरोपी ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली। भिवापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

Created On :   15 Feb 2022 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story