- Home
- /
- नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप पर...
नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप पर महिला ने होमगार्ड सैनिक को पीटा

वीडियो वायरल होने पर डिस्टिक कमांडेंट ने किया लाइन अटैच, जांच के आदेश भी दिए
डिजिटल डेस्क सतना। नशे की हालत में नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने पर महिला ने होमगार्ड सैनिक की जमकर पिटाई कर कपड़े तक फाड़ दिए। इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिस पर डिस्ट्रिक कमांडेंट ने सैनिक को बुलाते हुए जांच के आदेश दे दिए, हालांकि पीडि़त पक्ष ने कोलगवां थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। जानकारी के मुताबिक ताला थाने में तैनात सैनिक रामाऔतार सिंह पुत्र विशंभर सिंह 50 वर्ष, निवासी कोलडिहा थाना रामनगर, को आवश्यक कार्य के लिए गुरूवार सुबह सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित कमांडेंट कार्यालय बुलाया गया था। यहां पर हाजिरी देने के बाद सैनिक को वापस कर दिया गया, मगर उसने कहीं पर शराबखोरी कर ली और दोपहर करीब 1 बजे बस स्टैंड पहुंच गया। आरोप है कि सैनिक ने नशे की हालत में ही वहां मौजूद नाबालिग लड़की से अभद्रता कर दी, यह देखकर किशोरी की मां आक्रोशित होकर उस पर टूट पड़ी और लात-घूंसों से पीटते हुए वर्दी की शर्ट तक फाड़ दी। प्रतीक्षालय में बैठे लोगों ने भी आरोपी सैनिक पर हाथ साफ किए।
पीडि़ता ने रिपोर्ट करने से किया इंकार —-
सैनिक की पिटाई का वीडियो किसी प्रत्यक्षदर्शी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे देखकर कोलगवां पुलिस मौके पर आई, मगर आरोपी सैनिक तब तक वहां से चंपत हो चुका था, वहीं पीडि़ता और उसकी मां ने रिपोर्ट करने से मना कर दिया। उधर यह वीडियो जब होमगार्ड कमांडेंट आईके उपनारे ने देखा तो फौरन ही सैनिक की तैनाती ताला से हटाते हुए लाइन में बुला लिया और जांच के भी निर्देश दे दिए। गौरतलब है कि 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आरोपी सैनिक की ड्यूटी रामनगर में थी, तब उसने सीएमओ की गाड़ी को रोककर बहसबाजी की थी, जिस पर उसे लाइन अटैच किया गया था।
Created On :   25 Jun 2021 5:55 PM IST