लेन-देन में महिला से मारपीट और छेड़छाड़

Woman beaten and molested in transaction
लेन-देन में महिला से मारपीट और छेड़छाड़
लेन-देन में महिला से मारपीट और छेड़छाड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  रुपए की लेन-देन के मामले में रिश्तेदार द्वारा महिला से मारपीट कर उससे छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।  महिला के आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ हुड़केश्वर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। 

65 हजार रुपए का मामला
पुलिस के अनुसार पीड़ित 32 वर्षीय महिला है, जबकि आरोपी रवींद्र नामक व्यक्ति है,जो उसका चचेरा ममेरा भाई है। घटना के लगभग दो महीने पहले पीड़िता ने टीवी खरीदने के लिए 65 हजार रुपए रवींद्र को उधार दिए थे। इसके बाद और 60 हजार रुपए दिए। उसमें से 60 हजार रुपए 15 अप्रैल 2021 को रवींद्र ने पीड़िता को वापस कर दिए। 65 हजार रुपए अभी उसके पास बाकी थे।

पीड़िता ने रवींद्र से बाकी रकम के बारे में पूछा कि वह कब रुपए वापस करेगा, तो रवींद्र ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस बीच 2 और 4 मई की शाम को वापस रवींद्र पीड़िता के घर आया और धमकी दी की बाकी के रुपए वापस नहीं करेगा। इस बात को लेकर पीड़िता और रवींद्र के बीच विवाद भी हुआ। इस दौरान रवींद्र ने पीड़िता से गाली-गलौज कर मारपीट और उससे छेड़छाड़ की, जिससे मामला थाने पहुंचा। प्रकरण दर्ज किया गया है। 

 

Created On :   6 May 2021 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story