- Home
- /
- डीजल उंडेलकर जिंदा जलाई गई महिला ने...
डीजल उंडेलकर जिंदा जलाई गई महिला ने तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क,धारणी (अमरावती)। धारणी तहसील के बैरागड़ ग्राम में डीजल उड़ेलकर जिंदा जलाई गई एक विवाहिता की स्थानीय जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार की देर रात मृत्यु हो गई। विवाहिता को ससुराल में उसके पति ने जिंदा जला दिया था। जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम बैरागड़ ग्राम निवासी नसीमा बानो शेख नासीर (35) है।
बताया जाता है कि धारणी से 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित बैरागड़ ग्राम निवासी नसीमा बानो की ससुराल भी उसी गांव में है। घटना वाले दिन नसीमा बानो ने पति नासीर शेख गफुर से मायके जाने की अनुमति मांगी तो नासीर ने अपनी पत्नी के साथ विवाद कर अपने छोटे भाई और एक करीबी रिश्तेदार के साथ मिलकर डीजल डालकर उसे जिंदा जला दिया। 83 प्रतिशत झुलसी अवस्था में नसीमा बानो को पहले धारणी के उपजिला अस्पताल के बाद अमरावती के जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान नसीमा बानो ने शनिवार की देर रात दम तोड़ दिया। इस प्रकरण में धारणी पुलिस ने पहले धारा 307, 326 (अ), 34 के तहत मामला दर्ज कर मृतक महिला के पति, देवर व एक अन्य को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया था। अब इस प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच धारणी पुलिस आगे कर रही है।
Created On :   21 Feb 2022 1:24 PM IST