- Home
- /
- बच्चे को देखने घर आई महिला पार कर...
बच्चे को देखने घर आई महिला पार कर दिया सोने का हार

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। यहां एक महिला ने पड़ोसन के बच्चे की देखरेख की आड़ में उसका सोने का हार पार कर दिया । शिकायत होने पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर हार बरामद कर लिया है । इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छोटे बच्चे की केवल दो घंटे देख रेख करने के लिए उमाशंकर पारधी ने अपनी पड़ोसन को घर बुलाया था और वह पत्नी के साथ कहीं काम से चला गया था। पड़ोसी महिला ने लालच में घर के आलमारी में रखे सोने की हार की चोरी कर ली। हार के बारे में पूछने पर महिला बहाने बनाती रही,लेकिन पुलिस के आगे महिला बेबस होकर टूट पड़ी। जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से सोने का हार बरामद किया है।
घर आए तो देखा आलमारी खुली हुई है
कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह ठाकुर ने बताया कि 14 मार्च को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक पॉलीटेक्निक चौक निवासी उमाशंकर पारधी ने पड़ोसी आरती पति रविन्द्र गोस्वामी को रखा था। इस दौरान उमाशंकर पारधी और उनकी पत्नी ड्युटी पर चले गये थे। जब वह घर पहुंचे तो उनकी आलमारी खुली हुई थी और उसमें रखा 42 हजार रूपये कीमत का सोने का हार चोरी हो गया था। जिसके बारे में बच्चे की देखरेख करने वाली पड़ोसी महिला से उन्होंने पूछताछ की लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। जिसके बाद उमाशंकर पारधी द्वारा इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में की। जिस पर पुलिस ने गृहप्रवेश कर चोरी किये जाने के मामले में अपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जिसमें प्रथमदृष्टया संदिग्ध लग रही आरती पति रविन्द्र गोस्वामी से पुलिस ने पूछताछ की तो वह पुलिस को भी चोरी को लेकर गुमराह करने लगी, लेकिन पुलिसिया पूछताछ में महिला आरती गोस्वामी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी गया हार बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   16 March 2019 1:17 PM IST