अनैैतिक संबंधों का आरोप सुन महिला ने की खुदकुशी  

Woman commits suicide after hearing allegations of immoral relations
अनैैतिक संबंधों का आरोप सुन महिला ने की खुदकुशी  
अमरावती अनैैतिक संबंधों का आरोप सुन महिला ने की खुदकुशी  

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गांव के एक युवक की मां ने घर आकर अपने बेटे के साथ अनैतिक संबंध रखने का आरोप लगाते हुए महिला के साथ झगड़ा किया । घटना से आहत 35 वर्षीय महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मोर्शी तहसील के ग्राम धामणगांव में 7 मई को घटित हुई थी। जांच के बाद शिरखेड पुलिस ने अपमानित करनेवाली महिला अनिता रमेश सुंदरकर (35) के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार अनिल किसनराव खापरे ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि अनिता सुंदरकर ने 7 मई की शाम उनके घर आकर उसके बेटे के अनिल की पत्नी के साथ अनैतिक संबंध  रहने का आरोप लगाकर उसे गालियां दी। उसके साथ हाथापाई की। जिससे अनिल की पत्नी अपमानित हुई और घटना के दिन ही उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की। 
 
 

Created On :   1 Jun 2022 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story