शादी का वादा कर महिला को ठगा, खाते से गायब की रकम

Woman duped by promising marriage, amount missing from account
शादी का वादा कर महिला को ठगा, खाते से गायब की रकम
शादी का वादा कर महिला को ठगा, खाते से गायब की रकम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शादी का झांसा देकर महिला को ठगे जाने का मामला उजागर हुआ है। महिला के खाते से नकदी और आभूषण उड़ाने का प्रकरण  सोनेगांव थाने में दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी मीना अशोक बारापात्रे (42) की पहचान रिम्पी खानडुसा (39) न्यू दिल्ली निवासी से मैट्रोमोनियल साइट के माध्यम से हुई थी। आरोप है कि रिम्पी ने मीना को बताया कि वह भले ही नई दिल्ली का रहने वाला है, लेकिन उसका कारोबार भंडारा जिला के तुमसर में है। रिम्पी ने उसे शादी का झांसा देकर नागपुर बुलाया। इसके लिए रिम्पी ने बाकायदा मीना के लिए फ्लाइट का टिकट भी भेजा।

 8 नवंबर को मीना नागपुर आई। रिम्पी ने पहले से ही एयरपोर्ट के पास एक नामी होटल में कमरा नंबर 303 बुक कर रखा था। मीना के नागपुर पहुंचने के बाद वह उसे होटल के कमरे में ले गया। जब मीना आराम कर रही थी, तभी मौका देखकर रिम्पी ने उसके दो बैंकों के दो एटीएम कार्ड चोरी किए। पर्स से सोने के आभूषण, आई फोन और नकदी 12 हजार रुपए कुल 2 लाख 25 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ किया और भाग गया। इस बीच, अपना सामान गायब पाकर मीना को अनहोनी का अहसास हो गया। उसने रिम्पी को फोन भी किया। फोन बंद था। इसके तत्काल बाद उसने सोनेगांव थाने में शिकायत दर्ज की। 

Created On :   18 Nov 2020 7:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story