- Home
- /
- नकली थमाकर असली आभूषण लेकर चंपत हो...
नकली थमाकर असली आभूषण लेकर चंपत हो गई महिला

डिजिटल डेस्क, नागपुर । और एक सर्राफा व्यापारी महिला की ठगी का शिकार हो गया। महिला नकली थमाकर सोने के असली आभूषण ले गई। इससे पूर्व गणेशपेठ थाने में भी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। ताजा मामले से सोमवार को हिंगना थाने में भी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
1.23 लाख रुपए का लगाया चूना
वानाडोंगरी निवासी हरिभाऊ रसाड़ (42) की हिंगना के ही रायपुर स्थित बाजार चौक में सर्राफा दुकान है। 25 मार्च को सुबह इशानी पांडे, निवासी लक्ष्मी नारायण नगर निवासी हरिभाऊ की दुकान में आई। इशानी ने खुद के पुराने आभूषण के बदले उसी कीमत के नए आभूषण खरीदने की इच्छा जताई। दुकान की कर्मचारी ज्योति ने इशानी को आभूषण दिखाए। इशानी ने नए सोने के आभूषण लेने के बाद पुराने आभूषणों में से रुपए काट लिए गए। इशानी जाने के बाद उसके पुराने आभूषणों की सर्राफ ने जांच पड़ताल की तो वह नकली निकले। इशानी ने सर्राफ को 1 लाख 23 हजार 104 रुपए का चूना लगा दिया। पश्चात मामला थाने पहुंचा।
पहले सतर्कता के कारण विफल हो गई थी
उल्लेखनीय है कि, तीन-चार दिन पहले ऐसी ही घटना गणेशपेठ थाना क्षेत्र में उदापुरे नामक ज्वेलर्स के साथ हुई थी। नकली आभूषण बेचते हुए इशानी को रंगेहाथ पकड़ा गया था। इसके बाद इशानी द्वारा फिर सर्राफा व्यापारी को चूना लगाने का यह दूसरा मामला है। प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
Created On :   31 March 2021 1:50 PM IST